
नागपुर:- देवता लाइफ फाउंडेशन द्वारा सोमवार 29 नवम्बर को दोपहर 1:30 बजे देवता ऑफिस धरमपेठ में कैंसरग्रस्त बच्चों का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जिसके अर्न्तगत बच्चों ने केक काटा केंसर पीड़ित बच्चे सजधज कर इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में नीलिमा बावने जी ने कहा कि कैंसरग्रस्त बच्चो का जन्मदिन मनाने से उनके मन में आत्मविश्वास जागेगा उनकी इच्छाशक्ति मजबूत होगी क्योंकि जिस परिस्थितियों से बच्चें गुजर रहे हैं उन्हें आत्मविश्वास और मजबूत इच्छाशक्ति बहुत ज्यादा जरूरत होती है। इस तरह के छोटे छोटे आयोजन से कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जो खुशी मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं है। हमारा सतत् प्रयास रहता है कि इन बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान लाने की कोशिश करते रहे।
इस मौके पर कैंसरग्रस्त बच्चों को मिठाई, टाॅफी, जूस, बिस्किट एवं चिकी आदि का वितरण किया गया । आयोजन में किशोर बावने, नीलिमा बावने एवं फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा । देवता लाइफ फाउंडेशन कैंसरग्रस्त बच्चों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहता है एवं संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों हर तरह की मदद की जाती है।