- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : शिक्षा और खेल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है – ज्योती द्विवेदी

आदर्श महिला मंच ने मनाया दीपावली मिलन एवं बाल दिवस मनाया

नागपुर समाचार: आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित आदर्श महिला मंच की ओर से दिवाली मिलन एवं बाल दिवस समारोह का आयोजन रविवार 14 नवम्बर 2021 को दोपहर 03:00 बजे नंदनवन कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम में नंदनवन कॉलोनी के सभी बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा, संगीत खुर्ची, निम्बू-चम्मच और सामान्य ज्ञान स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें बच्चो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बच्चो ने लाठी से करतब दिखाए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना भी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विषय में बच्चों ने बहुत उम्दा तरीके से अतिथियों को जानकारी दी। बच्चो को संस्था द्वारा बिस्किट्स, चॉकलेट्स, शिक्षा सामग्री इत्यादि वितरित किये गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नंदनवन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री किशोर नागराले, सर्व मानव सेवा संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष कोटेचा जी उपस्थित थे। आदर्श महिला मंच की सदस्य श्रीमती सुष्मा पारकर जी और श्रीमती प्रतिभा तिवारी ने बच्चो को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती पल्लवी जोशी जी ने किया। मंच संचालन श्रीमती माया शर्मा जी ने और आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योती द्विवेदी जी ने किया।

नंदनवन कॉलोनी के सभी नागरिकों ने आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था का आभार माना। समारोह में कार्तिक जोशी, नैना चावके, उर्वशी परमार, शुभांगी जावळे, दर्शना भोयर, किरण पतरंगे, रोशनी धूंदाते, रेणु लोणारे, प्रीतम बोकडे, अक्षय बेलसरे जैन, पार्थ जोशी, कौशिकी द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी आदि ज्येष्ठ नागरिक व महिलाएं उपस्थित थे। 

अवनि धूंदाते, पार्थ खनोरकर, सर्वेश ठाकरे, नकुल हिंगे, प्रवीण सेलोकर, भूषण मण्डवकर, श्वेत पतरंगे, कौस्तुभ गायकवाड़, यथार्थ गायकवाड़, धनु बोकडे, ध्रुव परमार, दीपेन चावला, पार्थ चावले, धनुष चावले, भावेश लोनारे, समय गोमासे, दानिश परमार, रूही परमार, पूर्णा सारवे, दीपांश सुर्वे, प्रांशु मंत्री, परिधि लोनारे, आराध्य धूंदाते, लक्ष्मी गोमासे, जिया गोमासे आदि बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *