- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : गुरु नानक देव जी जयंती निमित्त प्रभात सिमरन का शुभारंभ

अति उत्साह-उमंग के साथ श्रद्धालुजन शामिल

नागपुर समाचार : जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल के तत्वावधान में गुरु नानक देव जी की 552 वीं जयंती निमित्त आज ब्रम्हमुहुर्त में 4 बजे अकाल पुरख के गुणगान करते हुए प्रभात सिमरन का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन श्रद्धालुओं ने उत्साह व उमंग के साथ प्रभु सिमरन कर परमेश्वर की आशीर्वाद प्राप्त किया।

संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ने सर्वप्रथम गुरु नानक देव जी से अरदास कर प्रभात सिमरन आरंभ करने की अनुमति ली। प्रभात सिमरन का आरंभ प्रातः 4 बजे श्री जपुजी साहिब के पाठ के साथ हुआ। प्रभात सिमरन में गुरु नानकदेव जी की आशीर्वाद मुद्रा वाली मनमोहक झांकी के साथ गुरू अंगद देव, गुरु अमरदास, गुरु रामदास, गुरु अर्जनदेव, गुरु हरिराइ साहिब, गुरु हरिक्रिशनदेव, गुरु तेगबहादर, गुरु गोबिंदसिंघजी, आदि शक्ति भवानी माता इत्यादि दर्शनीय प्रेरक झॉकियों का समावेश किया गया। मंडल द्वारा श्री जपुजी साहिब, मां भगवती की स्तुति, आरती, प्रार्थना, अरदास, रोग निवारणार्थ गुरुबाणी के विशेष मंत्र, गुरुओं की मूर्तियां श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरण के लिये स्टॉल की व्यवस्था की गई है। अधि. माधवदास ममतानी की गुरबाणी डी.वी.डी. व पेन ड्राईव स्टाल पर उपलब्ध किया गया है।

श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये वाहन

श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्था निजी वाहनों द्वारा निःशुल्क की जा रही है। जरीपटका के अलावा इंदोरा रोड, अशोक नगर, वैशाली नगर, शांतीनगर, तुलसी नगर, आकार बिल्डर, गोकुलपेठ, वर्धमाननगर, हिवरीनगर, बर्डी, खामला, मेकोसाबाग, बैरामजी टाऊन इत्यादि क्षेत्रों से श्रद्धालुजन शामिल हो रहे हैं।

गुरु नानक जयंती निमित्त आयोजित शुभारंभ के प्रभात सिमरन में ऊर्जा व पालक मंत्री डॉ. नितिन राऊत, पूर्व नगरसेवक श्री सुरेश जग्यासी, कृष्ण कुमार पांडे, दौलत कुंगवानी, सतीश पाली, ठाकुर जग्यासी, राजू सावलानी इत्यादि प्रतिष्ठित नागरिकों ने गुरु महाराज की झाकियों पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु नानक जयंती समारोह के शुभारंभ के अवसर पर अधि. माधवदास ममतानी द्वारा कथा – कीर्तन – प्रवचन हुए व गुरु ग्रंथ साहिब के गुरता गद्दी दिवस की सभी को बधाईयां दी।

आज के कार्यक्रम का विधिवत समापन अनंद साहिब, ग्यारह गुरुओं व दसमग्रंथ में वर्णित मां भगवती की स्तुति, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ने बताया कि विगत 52 वर्षों से श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *