- Breaking News, मनपा

नागपूर समाचार : जरीपटका में नाना-नानी पार्क का हुआ लोकार्पण

जरीपटका में नाना-नानी पार्क का हुआ लोकार्पण

नागपुर समाचार : प्रभाग-१ अंतर्गत आनेवाले महावीर नगर, दयालु सोसायटी में एक खाली प्लाट था जो कचरा घर बन चुका था, जिसमें गंदगी का आलम था, जिससे स्थानीय नागरिक बहुत परेशान थे। उसी क्षेत्र के रहवासी व समाजसेवी शंकर कारेमोरे व अरविंद ठवकर के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने उस प्लाट की साफ-सफाई कर उस प्लॉट का सौंदर्यीकरण करने हेतु पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा को ज्ञापन सौंपा। वीरेंद्र कुकरेजा ने सहयोगी नगरसेवकों के साथ मिलकर नागपुर महानगरपालिका के माध्यम से उस कचरा घर बन चुके प्लाट की साफ-सफाई करवाकर उसका सौंदर्यीकरण किया। 

इसी तरह वीरेंद्र कुकरेजा ने सहयोगी नगरसेवकों के साथ मिलकर पिछले 5 वर्षों में करोड़ों की निधि से प्रभाग में 17 नए गार्डन का सौंदर्यीकरण व पुराने 20 गार्डन का जीर्णोद्धार किया है, जिसमें 2 करोड की निधी से दयानंद पार्क के जीर्णोद्धार का काम प्रगति पथ पर है। इसी की तर्ज पर देशराज लेआउट बैंक कॉलोनी में भी गार्डन के सौंदर्यीकरण का काम लगभग समाप्त हो चुका है। 

स्थानीय नागरिकों के निवेदन पर उसे नाना-नानी पार्क का नाम दिया गया। जेष्ठ नागरिक मेघराज रूघानी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, मंगलवारी जोन सभापति प्रमिला मथरानी, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी की मौजूदगी में नाना-नानी पार्क का लोकार्पण किया गया। 

स्थानीय नागरिकों ने जेष्ठ नागरिक मेघराज जी रुघाणी, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, मंगलवारी जोन सभापति प्रमिला मथरानी व अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। वीरेंद्र कुकरेजा, प्रमिला मथरानी ने अपने संबोधन में स्थानीय नागरिकों को संपन्न हुए उद्घाटन की शुभकामना देते हुए बताया इसी पार्क की तर्ज पर देशराज लेआउट, बैंक कॉलोनी के गार्डन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जल्द ही दादा-दादी पार्क के नाम से उसका भी लोकार्पण किया जाएगा। 

मंच संचालन वार्ड अध्यक्ष-जगदीश वंजानी ने किया। इस अवसर प्राचार्य विजय केवलरामानी, रमेश वानखेड़े, सन्मुखदास सेतिया, वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवानी, राजेश बटवानी, लालाजी, अंधारे, मुकेश साधवानी, शंकर कारेमोरे, अरविंद ठवकर, रमेश विधानी, नंदलाल चावला, घनश्याम गोधानी, राजेश आहूजा, राजकुमार ढोलवानी, वार्ड महामंत्री राजेश धनवानी, चिराग गोधानी, विजय तांबे, मुकेश माधवानी, उषा किरण शर्मा, महेश बेलानी, सतीश टेवानी, मनोज मेश्राम, कृष्णा राव, नंदकिशोर वर्मा, राजू बेलानी, रोशन चावला, डॉक्टर पुंशी, संजय हेमराजानी, हरीश मूलचंदानी व अन्य पदाधिकारी व नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *