- नागपुर समाचार

ज्योती द्विवेदी ने किया शिक्षकों का सम्मान।

नागपुर:- देशकेपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती रविवार 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक सचिव एवं नागपुर बाज़ार पत्रिका की संपादक श्रीमती ज्योती द्विवेदी ने सन्मार्ग शिक्षण संस्था नंदनवन स्थित कार्यालय में जाकर डॉ. प्रा. सुरेखा धात्रक, रीता ठाकरे, खान मैडम, प्राजक्ता लांडे, धनराज बेले, एस. ठाकरे, बोरकर मैदान, एडगर सर, प्रकाश राऊत एवं अन्य शिक्षकों का सम्मान किया।

इस मौके पर ज्योती द्विवेदी जी ने कहा की समाज में टीचर्स का अमूल्य योगदान रहता है वे बच्चों को उचित शिक्षा देकर एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते है इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है की हम उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करें। शिक्षकों ने ज्योती द्विवेदी के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा की आज के दौर में प्रोत्साहन की मोटिवेशन की हर किसीको आवयश्कता है ज्योती जी ने आज हमें सम्मान देकर हमारा और हमारे टीचर्स का हौसला बढ़ाया है इसलिए हम ज्योतीजी का आभार मानता हूँ। सभी टीचर्स ने भी ज्योती जी का आभार माना। इस अवसर पर आर. पी. शर्मा  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *