- नागपुर समाचार

पेड़ों को राखी बांधकर खाई रक्षा करने की सौगंध

पेड़ों को राखी बांधकर खाई रक्षा करने की सौगंध

नागपुर:-  

 

आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा मंगलवार 24 अगस्त को ग़ैरक्षण सभा, धंतोली वर्धा रोड स्थित गौशाला में 11 पेड़ लगाकर पेड़ों को संस्था की सभी महिला सदस्यों ने रखी बांधी और यह कसम खाई की हम पर्यवरन संतुलन बनाए रखने के लिए एवं प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए सदैव ही पेड़ों की रक्षा कर उनका पालन पोषण करेंगे।

कार्यक्रम में जागृति महिला मंच की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सौ. धरना अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी जी ने कहा कि वृक्ष हमारे संसार का अभिन्न अंग है वृक्षो की कटाई की वजह से दुनिया भर में पर्यवरण संतुलन बिगड़ चुका है अतः अभीभी देर नही हुई है हमें जागरूक होकर वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करना होगा। कोरोना जैसी महामारी ने हमें ऑक्सिजन का महत्व समझा दिया है। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

कार्यक्रम में सीमा वानखेड़े, अनीता राऊत, शशीकला , लक्ष्मी, मीना, नर्श, बैरोनिका, मत्रे, अमन बघेल,अरविन्द कोहले, पत्रिकर सर एवं ढोगरेजी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *