- नागपुर समाचार

ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब की रजत जयंती संपन्न

नागपूर समाचार : ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब की रजत जयंती संपन्न

नागपुर।  19 अगस्त 1995 को विश्व छायाचित्रण दिवस के अवसर पर स्थापित ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब ने विश्व छायाचित्रण दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव मनाया।

कार्यक्रम की शुरुवात क्लब के दिवंगत सदस्य स्व. नितिन कोलते, स्व. सुधानिधी शर्मा, स्व. विनोद किनारीवाला, स्व. सुनिल मांडवकर, स्व. नविनभाई संघवी, स्व. रमेश मुडे, क्लब सचिव स्व. मोहन तलवारे, क्लब सदस्य स्व. राधेश्याम मुद्गलकर इन सभी दिवंगत सदस्यों को भावपुर्ण श्रध्दांजली दी गई.

इस अवसर पर प्रायोजक विठोबा इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के संचालक श्री कार्तिक शेंडे तथा सह प्रायोजक श्रीमती नंदिनी सुधाकरराव कुलकर्णी प्रमुख अतिथी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जेष्ठ छायाचित्रकार श्री भाऊ रेंगे, क्लब अध्यक्ष श्री राजन गुप्ता, रजत जयंती कार्यक्रम के संयोजक श्री चेतन जोशी, डॉ. मातरिश्व व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया.

विश्व छायाचित्रण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ छायाचित्रकार श्री जयंत हरकरे एवं श्री बाबुराव चिंगलवार शाल श्रीफल तथा स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया एवं श्री प्रकाश बिसने, श्री सदानंद जोशी, श्री राजा वर्मा, श्री चंद्रकांत चन्ने, श्री अल्ताफभाई वली, श्री मोहन नाहतकर, श्री ब्रजेश मानस का तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजन गुप्ता ने अपने प्रास्ताविक मे क्लब के 25 वर्षों के गतिविधीयों की जानकारी देकर सभी पुर्व अध्यक्ष नाना नाईक, दिनेश चौव्हाण, आनंद बेटगीरी, सुनिल इंदाणे, अरुण कुलकर्णी, कमलेश वसाणी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारळकर, चेतन जोशी, दिनेश मेहेर का परिचय देकर स्वागत किया। क्लब के प्रथम अध्यक्ष श्री नाना नाईक इन्होने क्लब स्थापना का उद्देश्य, व्यक्ती व्यवसाय व कला के माध्यम से सभी का विकास यह संकल्पना स्पष्ट की, तथा गत 25 वर्ष के कार्यकाल मे क्लब मे आये बदलाव तथा परिस्थिती की जानकारी दि। क्लब के अध्यक्ष श्री राजन गुप्ता ने। श्री चेतन जोशी ने रजत जयंती वर्ष में लिये गये कार्यक्रमो की जानकारी दी।

क्लब के कार्य तथा प्रतियोगिता के विषय पर आदरणीय सर संघचालक मोहनजी भागवत तथा शहर के अन्य नामांकित व्यक्तीयों द्वारा दिये गये अभिप्राय तथा प्रतियोगिता मे आये कुछ छायाचित्र दिखाये गये। सह प्रयोजक श्रीमती नंदिनी सुधाकरराव कुलकर्णी इन्होने छायाचित्र असाधारण जानकारी देते है, तथा सभी के चेहरों पर खुशी लाकर मन को प्रसन्न कर देते है।

प्रायोजक विठोबा इंडस्ट्री के संचालक श्री कार्तिक शेंडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि, मै भी एक छायाचित्रकार से ही विठोबा इंडस्ट्रीज मे आया हुँ। क्लब का कार्य प्रशंसनीय है। 25 वर्ष पुर्व क्लब का उद्घाटन वरीष्ठ छायाचित्रकार श्री भाउ रेंगे द्वारा किया गया था. इस रजत जयंती वर्ष में भी अध्यक्ष उद्बोधन मे उन्होने गौरव व्यक्त किया और क्लब को भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथी श्री कार्तिक शेंडे, श्रीमती नंदिनी सुधाकरराव कुलकर्णी, कार्यक्रम अध्यक्ष जेष्ट छायाचित्रकार श्री भाऊ रेंगे, ऑनलाईन प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास का शॉल श्रीफल एवं स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया। ऑन लाईन छायाचित्र प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास ने यु. एस., बांगला देश सह देश भर से व्यावसायिक ग्रुप मे 247 तथा शौकिया ग्रुप मे 311 कुल 558 प्रविष्ठी प्राप्त होने की जानकारी दी।

छायाचित्रों का परिक्षण नागपूर के सुपरिचित छायाचित्रकार श्री विनय ठाकुर तथा मुंबई के प्रसिध्द छायाचित्रकार श्री सुभाष जिरंगे इन्होने किया।

प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास इन्होने जूम एवं फेसबुक के माध्यम से ऑनलाईन लाईव प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किये।

तत्पश्चात जेष्ठ छायाचित्रकार श्री भाऊ रेंगे द्वारा क्लब के वेब साईट का उद्घाटन किया।
वेबसाईट के विषय मे जानकारी देते हुये क्लब सदस्य श्री समरेश अग्रवाल ने कहा कि, वेबसाईट वर्तमान मे आवश्यक है. विश्व छायाचित्रण दिवस
मे केवल स्थिर छायाचित्रण न हो कर चल चित्रण भी अंर्तभुत होना चाहिये। छायाचित्रकारो को चल चित्रण में भी अपना ज्ञान बढाना आवश्यक है। नागपुर शहर के एक विजेता श्री बाबुराव चिंगलवार ने उन्हे मिले पारितोषिक की राशी क्लब के जन कल्याण निधी मे देने की घोषना की, सभी ने तालीयों के साथ उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन पुर्व अध्यक्ष सुनील इंदाणे एवं गजानन रानाडे ने आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अरविंद शिंगणापुरकर, पंकज गुप्ता, मंगेश तोडकर, महेश काळबांडे, प्रदीप निकम, मुकेश सागलानी, योगेश वाघेला, जयेश वसानी, नरेश नेरकर, अभय गाडगे, प्रकाश वैष्णव, संजय डोर्लीकर, शेखर सोनी, विनोद काकडे, मोहन तिवारी, हितेंद्र संघवी, प्रशांत जैन, योगेश नागोरे, शैलेश डोमडे, हेमंत बागवान, शब्बीर हुसेन, दिपक चिमंत्रवार, नितेश बाहे, अमित भांडारकर, प्रशांत निंबुलकर, विनोद भागवत, मनोज पातुरकर, दीपक काळबांडे, समय पौनीकर, धनंजय खेडकर, ममता जोगी खेडकर, अक्षय वसानी, मयूर नागरानी, तेजस अंधारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *