- नागपुर समाचार

७५वा साल अमृत महोत्सव स्वातंत्र्य दिन मनाया गया।

नागपुर:- आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था एंव भारतीय आदिम जाती सेवा स्वधार गृह ने संयुक्त रूप से निलकमल सोसायटी बेसा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना काल में जिन महिलाओं ने अपनी जान की परवाह नहीं करते अस्पतालों में सेवा दी है, शहर को साफ रखा, गरीबों को घर घर जाकर फुटपाथ पर भोजन पहुचाया, कोरोना काल में पुलिस में अपना कर्तव्य निभानेवाली ऐसी महिलाओं का सम्मान संस्था द्वारा किया गया। सभी महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र, मेडल तथा एक गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

वंदना रामटेके , सुनिता मोहनकर (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज), रिता मुकेश बुंदे ,वर्षा बावनकूड़े (सफाई कर्मचारी हनुमान नगर झोन), शोभना रामटेके, अश्विनी टेंमरे ,अमीता उईके (पुलिस कर्मचारी बेलतरोड़ी), सैय्यद आसिफ अली ,लता होलगरे , मीनल तजनेकर, स्नेहल भगत, भारती इन सभी महिलाओं का सम्मान श्रीमती ज्योति द्विवेदी, श्रीमती हेमलता मिश्र मामवी, श्रीमती ऊषा मालवीय, श्रीमती प्राजक्ता चक्रवर्ती इन्होंने किया।

                

                 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती उषाताई मालवीय वरिष्ठ समाजसेविका, डॉ. हेमलता मिश्र मानवी वरिष्ठ साहित्यकार, श्रीमती ज्योति द्विवेदी समाजसेविका, प्राजक्ता चक्रवर्ती समाजसेविका उपस्थित थी। हेमलता मिश्र मानवी जी ने बहुत ही सरल एवं सुंदर शब्दों में स्वतंत्रता का महत्व समझाया। कार्यक्रम का आयोजन ज्योति द्विवेदी सचिवआदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं उषा मालवीय दीदी भारतीय आदिम सेवा सुधार गृह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन श्रीमती सुहास खेरडे, श्रीमती आनंदी शर्मा इन्होंने किया। ज्योति द्विवेदी जी सभी का आभार व्यक्त किया।

                  कार्यक्रम में मेघा बैस, अनिता चहांदे, रीता गायकवाड़, श्रुति बागड़े, एलेक्स चक्रवर्ती, शिल्पा शाहीर ,लता होलगरे,आसिंफ सैय्यद भाई,प्राजक्ता चक्रवर्ती, मीनल तजनेकर, अथिति ,डॉ. वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती हेमलता मिश्र मानवी, उषा ताई मालवीय वारिष्ट समाजसेविका, ज्योति ताई द्विवेदी, समाजसेविका,प्राजक्ता चक्रवर्ती समाजसेविका, शिल्पा तिवारी, आदर्श द्बिवेदी, कौशिकी द्बिवेदी, हेमा तिवारी, आंनदी शर्मा,सुहास खेरडे एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *