*भा ज पा स्वच्छ भारत अभियान पश्चिम मंडल*
द्वारा *लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक* की 101 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर माननीय महापौर श्री दया शंकर तिवारी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 1 अगस्त 2021 को तिलक नगर स्थित तिलक पुतले पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी गई. इस पुतले के रख रखाव की जिम्मेदारी अगले एक वर्ष के लिए स्वच्छ भारत अभियान पश्चिम मंडल ने ली है. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि महापुरुषों के पुतलों की स्थापना, उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की याद दिलाती है तथा हमें भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देती है. उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शहर के सभी पुतलों के रख रखाव की जिम्मेदारी उस क्षेत्र के निवासियों द्वारा ली जानी चाहिए. महानगर पालिका इसमें पूरा सहयोग करेगी. इस अवसर पर वरिष्ठ नगर सेवक श्री सुनील जी अग्रवाल, प्रगति ताई पाटिल, निशांत जी गांधी, वर्षा ताई ठाकरे, विनोद जी कन्हेरे, अनिरुद्ध जी पालकर, भोला नाथ जी सहारे, संदेश जी कनोजे, अनिल जी झोड़े, मीता ताई गुप्ता, अनुपमा ताई सायरे, स्मृति ताई राघव , स्वच्छ भारत अभियान पश्चिम मंडल के अध्यक्ष सुधीर कपूर, महामंत्री अरविंद भंसाली, नीतू अत्कुलवार, महिला प्रमुख कविता मेश्राम, मीडिया प्रमुख शेलेन्द्र आनंद, सह संपर्क प्रमुख कमलेश ठक्कर, योगिता, अन्य पदाधिकारी, सुचित्रा ताई नशीने, सुधीर आनंद, वीरेंद्र अत्कुलवार, अदित्य राठी, राधिका मित्तल, रुचि आनंद, राहुल महाजन तिलक नगर नागरिक मंडल के रमेश जी गिरड़े, लाखे जी व अन्य सदस्यों की प्रमुखता से उपस्थिति रही. तिलक पुतला परिसर की स्वच्छता के लिए नरेंद्र जी सैनानी का विशेष योगदान रहा.