- नागपुर समाचार

सुल्ली डील्स एप के आरोपियों पर अजमानतीय कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजाएं दी जाएं।

जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर की महिला विभाग की ओर से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन
जिलाधिकारी महोदय
नागपुर
विषय – सुल्ली डील्स एप के आरोपियों पर अजमानतीय कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजाएं दी जाएं। 

सुल्ली डील्स एप के नाम पर महिलाओं के साथ अभद्रता , द्वेष भावनाएं फैलाकर निंदनीय कार्य किया गया । इससे छेड़खानी एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है । आए दिन इस प्रकार की तुच्छ मानसिकताएं और गंभीर अपराध बढ़ते ही जा रही है। ऐसी मानसिकताएं फैलाकर महिलाओं को समाज और शासकीय सेवाओं से बेदखल करने का प्रयास दिखाई दे रहा है । हीन भावनाएं फैलाकर महिलाएं शिक्षण कार्य से प्रभावित हो सकती हैं । उनमें अवसाद , आत्महत्या जैसे दूरगामी दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं ।
केंद्रीय शासन को इस प्रकरण के मद्देनज़र महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करते हुए अपराधियों को तत्काल हिरासत में लेना चाहिए। आरोपियों पर अजमानतीय कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजाएं दी जाना चाहिए ।
हम यह भी अपेक्षा करते हैं कि साईबर क्राइम द्वारा सोशल मीडिया से महिलों के शोषण को भी रोका जाए चाहे वे किसी भी समाज की महिलाएं हों।
जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर महिला विभाग इस कृत्य का घोर विरोध और कड़े शब्दों में निंदा करती है । शासन से अपेक्षा करती है कि वह तत्काल उपरोक्त विषय अंतर्गत शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें।
क्रोटान पौथा भेंट कर आदरणीय कलेक्टर महोदय का सत्कार किया गया । क्रोटन यूफोरबियासी परिवार का एक व्यापक फूल वाला पौधा है।तत्पश्चात आदरणीय कलेक्टर महोदय को यह ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर महिला विभाग की जिला अध्यक्ष डॉ सबीहा ख़ान ,बेनज़ीर ख़ान , ज़ाहिदा अंसारी , सुमय्या शेख़ , आरिफ़ बेलिम , अब्दुल अज़ीज़ , मीडिया सेक्रेटरी डॉ एम ए रशीद उपस्थित थे ।

डॉ एम ए रशीद
मीडिया सेक्रेटरी
जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर
7798727277
9371945556

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *