
श्रीमती विमला आर बनी नागपुर की नई जिलाधिकारी
जलज शर्मा धुले के जिलाधिकारी बने
: महाराष्ट्र सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसमें उन्होंने नागपुर के जिलाधिकारी रहे रविंद्र ठाकरे को हटा दिया है रविंद्र ठाकरे की जगह श्रीमती विमला आर को नागपुर का नया जिलाधिकारी यानी कलेक्टर बनाया गया है विमला आर 2009 की आईएएस अधिकारी है इसके पहले भी वह कई महत्वपूर्ण पद पर तैनात रही है।
वही नागपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी जलज शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है जलज शर्मा को धुले का जिलाधिकारी यानी कलेक्टर बनाया गया है इसके साथ ही श्रीमती मनीषा खत्री का भी नागपुर ट्राइबल विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर पद से तबादला कर नंदुरबार का जिलाधिकारी बनाया गया है