- नागपुर समाचार

विद्यार्थियों ने किया विवेकानंद का स्मरण

विद्यार्थियों ने किया विवेकानंद का स्मरण

नागपुर।

स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद। विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से उनके विचार एकत्रित किये और एक एक विचार सादे पेज पर लिखकर स्कूल के साथ साझा किए। कुछ विद्यार्थियों ने उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग लिखे और उन के वीडियो स्कूल को भेजें।

स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने उन सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया, जिन्होंने स्वेच्छा से स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उनका दिया यह मंत्र ‘उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये’ हम सभी के लिए काफी मायने रखता है। इसी तरह यह संदेश भी काफी मायने रखता है

‘Everything is easy when you are busy. But nothing is easy when you are Lazy’ प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रतिदिन स्वामीजी के एक संदेश को सुन्दर हस्ताक्षर से अपनी अपनी डायरी में लिखे और उन संदेशों का जीवन में पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *