- Breaking News, नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा भोजन वितरित किया गया

फुटपाथ पर की गई नारायण सेवा

नागपुर 16 मई : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा रविवार 16 मई को राजबाक्षा, कोविड़ सरकारी अस्पताल के बाहर, तुकडोजी चौक, सक्करदरा चौक अजनी पुलिस स्टेशन के सामने ऐसे अनेक जगहों पर सड़क पर रहने वाले गरीब जरूरत मन्द लोगो को भोजन वितरित किया गया।

संस्था ने भोजन में खिचड़ी वितरित की। सभी गरीब लोगों से बात करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक नागपुर में लॉक डाउन रहेगा तब तक आप सबको भोजन की व्यवस्था हम करेंगे आप सबको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर हम उपस्थित रहेंगे। गरीब पुरुष एवं महिलाओं ने कहा कि खाना देने तो बहुतसे लोग आते है पर हमारे पर बैठकर हमारा हाल चाल कोई नही पूछता आज हमें अच्छा लगा कि आप लोग भो हमारे साथ है।

शहर में किसी भी गरीब एवं सड़क पर रहने रहने वाले लोगो को भोजन का अभाव महसूस ना हो इसी प्रयास में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल टीम यह संस्थाएं कार्य कर रही है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में जहां हर कोई अपनी जान बचाने में लगा हुआ है।

आज पूरी मानवता संकट में है, ऐसी स्थिति में समाजसेवा के सदैव कार्यरत रहने वाली संस्था आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा संस्था द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही अपनी जान जोखिम में डाल कर कोविड़ मरीजो के परिजनों को दोनों समय सुबह व शाम का भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। संकट के इस दौर में लोगों को भोजन पहुंचाना, भीड़ भाड़ वाली जगह पर सैनिटाइजेशन करना एवं जिन मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत हो उन्हें ऑक्सिजन उपलब्ध करवाकर देने का कार्य संस्था कर रही है।

कोरोना काल के ऐसे कठिन समय में संस्था द्वारा नियमित जरूरतमंदों को खिचड़ी, दलिया, सलाद तथा सात्विक भोजन जैसे पौस्टिक आहार दिया जा रहा है। संस्था ने समाज के सभी वर्ग अपील की है कि हमें भोजन सामग्री आदि की मदत करें ताकि हम गरीब लोगों को रोज भोजन प्रदान कर सके।

भोजन वितरित करते का कार्य श्रीमती ज्योति द्विवेदी, अमूर्त की आनंद लोकातीता दीदी, आनंद मार्ग के अवधूत आचार्य शिवात्मानंद, आर. पी. शर्मा एवं संस्था के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *