नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के समस्त बंधुओ को शुभकामना दी गई. इतवारी गांधीबाग स्थित प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा के जनसंपर्क कार्यलय में दाऊदी बोहरा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफ़ा टोपीवाला को नागपुर ट्रकर्स यूनिटी के अध्यक्ष कूक्कु मारवाह के हस्ते सम्मानित किया गया.
टोपीवाला ने कोरोना के चलते पिछले 1 वर्ष से मानव सेवा में समर्पित कार्य किया. उन्होंने ग़रीबों को भोजन, कोविड मरीज़ों हेतु आक्सीजन मशीन वितरित कर लोगों कीं सेवा की. रमज़ान ईद के पावन पर्व पर अनेक परिवारों क़ो टोपिवाला ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए लोगों कीं सेवा की. समाजसेवी कुक्कु मारवाह व प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा ने मुस्तफ़ा टोपीवाला को सम्मानित कर क़हाँ की शून्य से अपने जीवन की शूरुवात करनेवाले मुस्तफ़ा भाई ने मुस्लिम समाज के साथ – साथ अन्य समाजो में भी अपनी पैठ बनाई.
उन्होंने पर्यावरण क़ो बचाए रखने व शहर में साफ़ – सफ़ाई हो इस हेतु अनेक कार्य किये. दाऊदी बोहरा समाज के प्रणेता मो. सैय्यदना साहब की प्रेरणा पाकर उन्होंने समाजसेवा का प्रण लिया. रमज़ान ईद के पावन पर्व पर आज उन्हें सम्मानित कर ईद की बधाई दी गई. इस अवसर प्रमुखता से सुरेश केवलरामानी, उधव सावलानी उपस्थित थे.



