- नागपुर समाचार

ऑनलाइन मनाया होली उत्सव।

नागपुर:- नारी शक्ति वूमन एंपावर नागपुर महाराष्ट्र टीम की ओर से ऑनलाइन होलिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम रंग रसिया राधा कृष्ण की मूर्ति पर गुलाल लगाकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात प्रमुख अतिथि श्रीमती रति चौबे को मूर्खा धीरज के पद पर सम्मानित किया गया रति जी ने खुद अपनी ताजपोशी की और गुलाल भी लगाया तत्पश्चात उपाधियों का सिलसिला जारी हुआ जिसमें सुंदर-सुंदर उपाधियों से महिलाओं को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के लिए उपाधि दी गई*उमंग और उत्साह भरा है कर्म का तुम वह इतिहास हर मोड़ पर मिलता सब को सदा तुम्हारा साथ सदा तुम्हारा साथ*
हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा चौधरी जी को नवाजा गया इन पंक्तियों से
*ममता के फूलों से भरी किताब हो आप रिश्तो के फूलों मैं गुलाब हो गई आप रिश्तो के फूलों में गुलाब हो गई आप जाने क्यों क्यों सोचते हैं लोग की स्त्रियां कुछ करती नहीं उनकी घटिया सोच का जवाब हो आप जवाब हो आप सचमुच लाजवाब हो आप*
संजीवनी चौधरी ने चल जा रे हट नटखट पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वहीं दूसरी और लक्ष्मी वर्मा ने जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर पर धमाकेदार डांस प्रस्तुत किया कर तालिया बटोरी मूर्ख आदिराज रती रती जीने फागुन आवा सखी आज कुमकुम अंगनवा ढेर सारी तालियां बटोरी नंदिता सोनी होली पर सुंदर कविता प्रस्तुत की रंग बरसे भीगे चुनरवाली गीत को साहू ने आज बिरज में होली रे रसिया प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रात भर दिया साहू श्रीमती निर्मला सुनाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया नंदिता सागर कविता दीक्षित पांडे निर्मला देशपांडे रेखा जी सभी ने मिलकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया हेमलता मिश्रा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई राष्ट्रीय अध्यक्ष होली के शुभ अवसर पर सभी बहनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिया में आगंतुकों का आभार श्रीमती विमल सोलंकी कार्यक्रम का सुंदर आयोजन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ कविता परिहार द्वारा गया अंत में आगंतुकों का आभार श्रीमती विमल सोलंकी ने माना साथ ही लजीज गुजिया एवं ठंडाई का सभी ने लुफ्त उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *