
नागपुर : मंगलवार को 2 महाराष्ट्र एयर स्क्वाड्रन के वरिष्ठ एनसीसी ग्रुप के पुरुष और महिला कैडेटों के ट्रेकिंग इवेंट के तहत 30 किमी की साइकिलिंग अभियान का समापन हुआ. इस अभियान में 54 कैडेटों ने हिस्सा लिया. नागपुर शहर की जनता के लिए यह एक बहुत ही मनमोहक दृश्य था. रविवार सुबह की ठण्ड के बावजूद कैडेटों ने उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया.
स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन डी भारथ ने कैडेटों के लिए इस मुहीम का आयोजन किया और उनकी सुरक्षा और कोविड-19 केदिशा निर्देशों का पूर्ण अनुशासन से पालन करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. ग्रुप कमांडर ग्रुप कैप्टन एम कलीम ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए 2 महाराष्ट्र एयर एनसीसी कर्मचारियों की पहल और प्रयास की सराहना की.