- Breaking News, नागपुर समाचार, मनपा

नागपुर : अतिरिक्त आयुक्त ने लिया “माझी वसुंधरा अभियाना” का जायजा

अधिकारीयों से की विविध विषयों पर चर्चा

नागपुर : महाराष्ट्र सरकार ने 2 अक्तूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक राज्य में ‘माझी वसुंधरा अभियान’ चलाने के संदर्भ में महानगर पालिका को आदेश जारी किए है, यह अभियान नागपुर महानगर पाकिला द्वारा भी चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में ली जाने वाली तैयारियों का जायजा अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने ने मंगलवार को लिया.

मनपा मुख्यालय के छत्रपती शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत के अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाणे के कक्ष में इस संदर्भ में बैठक ली गई. बैठक में अधीक्षक अभियंता डॉ.श्वेता बॅनजी, नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉरिशन लिमिटेड के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश मोरोणे, उपायुक्त अमोल चौरपगार, उपायुक्त घनकचरा व्यवस्थापन के डॉ. प्रदीप दासरवार, सहायक संचालक नगररचना प्रमोद गावंडे, कार्यकारी अभियंता ए.एस. मानकर, कार्यकारी अभियंता धनंजय मेंढलकर, कार्यकारी अभियंता उच्चल धनविजय, सार्वजनिक स्वास्थ अभियंता संदीप लोखंडे और उपविभागीय अभियंता रूपराव राऊत उपस्थित थे.

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ने हरित आच्छादन एवं जैवविविधता, घनकचरा व्यवस्थापन, वायू प्रदूषण नियंत्रण, जलसंवर्धन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग व परकोलेशन, नदी, तालाब व नालियों की स्वच्छता, गंदा पानी, मैल व्यवस्थापन व प्रक्रिया, ऊर्जा, पर्यावरण सुधारण व संरक्षण हेतु जनजागृती आदि विषयों का जायजा लिया. नागपुर शहर के सरकारी इमारत, मेट्रो स्टेशन, उद्यान, स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. शहर के ऐसे सभी इमारतों की जानकारी देने तथा मनपा के सभी स्कूलों में जल पुनर्भरण के संदर्भ में कार्रवाई करने के निर्देश आतिरिक्त आयुक्त ने इस समय दिए. जलपुनर्भरण अंतर्गत शोष गड्ढे तैयार कर उसमे पानी जमा किया जाएगा. इस संदर्भ में शिक्षणाधिकारी समेत सभी जोन स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने इस समय दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *