- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर : हिस्लॉप कॉलेज रंगबिरंगे फूलों से महक उठा

नागपुर : हिस्लोप कॉलेज के बॉटनीकल डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार 12 दिसंबर को फूलों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों को पेड़-पौधों की जानकारी, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के सौंदर्य के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के फूलों को रखा गया है. इनमें गुलाब, शेवंती, पेटुनियस, बेगोनियस, कैलेंडुला, मेरीगोल्ड, डायम्बस और जिनिया फूल शामिल है. इन फूलों को देखकर ही मन आकर्षित हो जाता है.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉर्पोरेटर निशांत गांधी ने किया. प्रदर्शनी का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत झलके, वाईस प्रिंसिपल डॉ. प्रतीक माइकल, डॉ. अजय योवेल के मार्गदर्शन में किया गया. यह प्रदर्शनी सभी के लिए निशुल्क रखी गई है. इसका समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *