
चिटनिस पार्क में “रावण दहन” “बुराई पर अच्छी जीत”
नागपुर : “बुराई पर अच्छी जीत” कहे जाने वाले “दशेरा” पर्व के उपलक्ष्य में चिटनिस पार्क में हर साल की तरह इस साल भी “रावण दहन” का आयोजन किया गया, परंतु इस बार कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए सामान्य तरीके से “रावण दहन” किया गया। इसी प्रकार मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।