गोंदिया समाचार : भाजपा से नगराध्यक्ष प्रत्याशी कशिश जायस्वाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जनसभा में मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि, काँग्रेस ने नगर परिषद में बैठकर भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ती को टिकट देकर भ्रष्टाचार करने का खुला खेल खेला है. एक तरफ काँग्रेस भ्रष्टाचार मुक्त का नारा दे रही वही दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, जेल की हवा खाने वाले व्यक्ती को प्रत्याशी बनाकर गोंदिया में जंगल राज कायम करना चाहती है. ऐसे भ्रस्ट लोगो से गोंदिया को बचाने भाजपा को सत्ता में लानाही हमारा प्रयास होना चाहिये.
कशिश जायस्वाल ने आगे कहा, आजादी के बाद इस नगर परिषद में काँग्रेस ने 75साल राज किया. आज नगर परिषद को 100साल से अधिक हो गये, पर इस नगर परिषद की स्थिती इतनी बदहाल हैं की यहाँ कचरा फेकने के लिये जगह नही है. जिस काँग्रेस ने इतने साल सत्ता भोंगी उसने गोंदिया शहर को कचरा घर बना दिया. ऐसे लोग सत्ता में आने पर सिर्फ भ्रष्टाचार करेंगे.
कशिश जायस्वाल ने आगे कहा, एक व्हिडीयो अभी शोसल मीडिया में बाहर आया था. उसमे काँग्रेस उम्मीदवार जितना बढा लिफाफा उतना बडा कार्य बता रहे हैं. कहते हैं ये व्हिडीयो ए आई की मदद से झूठा बनाया गया हैं. हम कोर्ट में जायेंगे. पर मै आपको बता दु, जो व्हिडीयो चल रहा है वो शत प्रतिशत सत्य है. अगर विडियो गलत निकला, और मै सत्ता में आया तों अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.
कशिश जायस्वाल ने आगे कहा, मुझे पूर्व में ढाई साल नगराध्यक्ष बनने का अवसर मिला, हमने शहर में धोटे सुतीका गृह, गुरुद्वारे के सामने गार्डन, मरार टोली में कॉमलेक्स, स्कुल बनाने का कार्य किया. उस समय हमारे पास विनोद भैया जैसे विधायक नहीं थे, फिर भी हमने विकास कार्य किये. अब हमारे पास विनोद भैया जनता के आमदार है. हम इतनी तेजी से शहर का विकास करेंगे शहर के लिए मिसाल कायम होगी.
कशिश जायस्वाल ने आगे कहा, हमें आपका आशीर्वाद मिला तों, नगर परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे. नगर परिषद को डिजिटल बनाकर नागरिको को सुविधा प्रदान करेंगे. बांधकाम मंजुरी, टॅक्स, जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र सुविधा आसान करेंगे. शहर को स्मार्ट और महानगर की तर्ज पर बनाने का प्रयास करेंगे.
कशिश जायस्वाल ने आगे कहा, भाजपा प्रत्याशी के रूप में, मै आपके समक्ष उपस्थित हूं. मुझे और सभी 44 नगर सेवक प्रत्यशियों को बहुमतो से विजयी बनाकर शहर को भ्रष्टाचारियों से मुक्त करने का कार्य करेंगे. आशीर्वाद प्रदान करेंगे यही अपील करता हूं.




