- सामाजिक 

राष्ट्रीय महिला जागृति भांडे प्लाट बस्ती में सेनेटरी नेपकीन, मास्क ,फल व बिस्किट का वितरण

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ,महाराष्ट्र की नागपुर इकाई द्वारा सेनेटरी नेपकीन, मास्क ,फल व बिस्किट का वितरण

नागपुर- दिनांक 20/10/2020 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच,महाराष्ट्र की नागपुर इकाई द्वारा भांडे प्लाट के नजदीक झुग्गी झोपड़ी में जाकर महिलाओं व बेटियों को सेनेटरी नेपकीन, मास्क ,फल व बिस्किट का वितरण किया गया । बस्ती में प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जी ने लोगो को मासिक धर्म के दौरान विशेष रूप से स्वस्छ्ता रखने के लिये व आत्मनिर्भर बनने के लिये उन्हें कई तरह के सुझाव दिए व समय समय पर उनके मार्गदर्शन के लिए वहाँ पर निरन्तर पहुँचने का आश्वासन दिया।उसी तरह नागपुर की जिला अध्यक्ष मीना तिवारी जी,जिला उपाध्यक्ष ज्योति यादव जी,प्रदेश प्रवक्ता माधुरी मिश्रा जी ,रश्मी अवस्थी जी और सुनीता जी ने भी बस्तियों के लोगों का मार्गदर्शन किया।
इस कार्य के लिये प्रदेश उपाध्यक्ष स्मिता दुबे जी,पिंकी दुबे जी, सोनी मड़ावी जी,सुनीता येर ने जी ने भी सहयोग किया।
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी नागपुर के टीम की सराहना की व कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना बहुत आवश्यक है जिससे घरेलू हिंसा कम हो सकेगी व परिवार का माहौल प्रसन्न रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *