- नागपुर समाचार, सामाजिक 

आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था ने महिला रोजगार प्रशिक्षण कार्यालय का वानाडोंगरी, हिंगना में उद्घाटन किया।

नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था द्वारा नवरात्रि घटस्थापना के शुभ अवसर पर वानाडोंगरी हिंगना रोड, पर महिलाओं के लिए निशुल्क स्यंरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गया। कोरोना महामारी की वजह से ना जाने कितने ही परिवारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में महिलाओं के लिए सदैव कार्य करने वाली आदर्श बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर यह निर्णय लिया और महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने की संकल्प लिया। फिनाइल, साबुन, डिटरजेंट पाऊडर, अगरबत्ती, पापड़, मेकअप ट्रेनिंग, मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई आदि कई तरह का प्रशिक्षण इस केंद्र में वानाडोंगरी व हिंगना की महिलाओं को दिया जाएगा।
संस्था की सचिव ज्योति द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए हमारी संस्था प्रयासरत है। स्वयंरोजगर प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन के समय सचिव ज्योति द्विवेदी, अर्चना एलकुंचवार, हर्षला लाभेकर, वर्षा तेलंग, लक्ष्मी झाड़े, मंजू झा, राहुल शर्मा, विजय एलकुंचवार, आशुतोष रड़के, श्रीकृष्ण झाड़े आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *