- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आज्ञाराम देवी मंदिर में ३० को अन्नकूट

नागपुर समाचार : श्री आज्ञाराम देवी मंदिर ट्रस्ट गणेशपेठ नागपुर की ओर से आगामी गुरुवार, दिनांक ३० अक्टूबर २०२५ को मंदिर में भव्य छप्पन भोग अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया है। इस पावन अवसर पर थाडेश्वरी राम मंदिर के महंत, श्री गीता मंदिर के महंत श्री तथा इस्कॉन मंदिर के प्रमुख महाराज श्री और स्वामीनारायण मंदिर के महंत श्री और नगर के सभी गणमान्य माँ भक्तों की उपस्थित में छप्पन भोग अन्नकूट प्रसाद कार्यक्रम देवी माँ के चरणों मे समर्पित किया जाएगा। छप्पन भोग दर्शन शाम ६ बजे से किए जाएँगे और सभी संत महंत के शुभ हस्ते महाआरती ७ बजे की जाएगी पश्चात अनकूट टिफिन वितरित किए जाएँगे।

अन्नकूट प्रसाद का लाभ ग्रहण कर अपने जीवन को मंगलमय बनाने का अनुरोध विनोद आष्टिकर, हरिओम अग्रवाल, गिरीश व्यास, गिरिजाशंकर अग्रवाल, रामचंद्र पिल्लारे, सुरेश तिवारी, विकास पेटकर एवं महेशकुमार गोयल ने किया है। जो भी भक्त अन्नकूट का प्रसाद का टिफिन लेना चाहते हैं वो मंदिर से सहयोग राशि २५०/- कूपन प्राप्त कर सकते हैं अथवा मंदिर के मोबाइल नंबर ९३०९१९६१७५ पर संपर्क कर सकते हैं।