- Breaking News, आवेदन

गोदींया समाचार : लाडली बहनों के अधिकार के लिए विधायक ने उठाया आवाज़, न्यायमंत्री से की मांग

राशनकार्ड की जटिल शर्तें हटाकर पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने की अपील

गोंदिया समाचार : राज्य की मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना में बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम कटने और वास्तविक लाभार्थियों को सुविधा न मिलने से अंसतोष की भावना फैल रही है। इस पर क्षेत्रीय विधायक विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर पात्र लाडली बहनों को तुरंत लाभ देने की मांग की है।

गत वर्ष जून २०२४ में शुरू की गई इस योजना के तहत पात्र महिला को प्रतिमाह १५०० रुपये वित्तीय सहायता मिलती है। लेकिन वर्तमान में राशनकार्ड आधारित नियमों के कारण कई विवाहिता बेटियां अपने माता-पिता के राशनकार्ड पर होने के कारण योजना से वंचित रह गई हैं।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि पति-पत्नी और उनके बच्चों को परिवार मानकर लाभ दिया जाना चाहिए ताकि कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे। उन्होंने जिलाधिकारियों को विशेष अधिकार देने और जिला स्तर पर पोर्टल बनाकर त्रुटियों को दूर करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मामले का सकारात्मक संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।