नागपुर समाचार : मोर भवन उत्कर्ष सभागृह में करवाचौथ पर्व के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक सौंदर्य और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अनोखे आयोजन की विशेषता यह रही कि पहली बार महिला किन्नर गुरुमाता जरीना जी नायक, राखी जी और हिना जी ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई। उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सौभाग्य और सकारात्मकता से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा रति चौबे ने की, जबकि संयोजन एवं संचालन का दायित्व रेखा पांडे ने संभाला। मुख्य अतिथियों में ए.बी.एस. फाउंडेशन की अध्यक्षा ज्योति द्विवेदी, सुधा उपाध्याय एवं डॉ. चित्रा तूर शामिल थीं। अतिथियों का स्वागत रति चौबे, रेखा पांडे और डॉ. चित्रा तूर ने पुष्पगुच्छ देकर किया, वहीं अतिथियों का परिचय डॉ. कविता परिहार ने कराया।

मंच पर अर्चना चौरसिया, लक्ष्मी वर्मा, अनिता गायकवाड, अपराजिता राजोरिया, रश्मि मिश्रा, चंद्रकला भर्तियां, शुभांगी वाघ, वर्षा गुप्ता, किरण हटवार, उमा हरगन, संतोष बुद्धराजा, सुनीता शर्मा और सुषमा शर्मा सहित अनेक प्रतिभागियों ने गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से सांस्कृतिक छटा बिखेरी।

निर्णायक के रूप में हेमलता मिश्र और डॉ. कविता परिहार ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। विजेताओं में अनिता गायकवाड को प्रथम, संगीता बैस को द्वितीय और संतोष बढ़कर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को मयंका चंद्रकांता एवं चंद्रिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में ममता विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने नारी शक्ति, सौहार्द और भारतीय संस्कृति का सुंदर संदेश देते हुए करवाचौथ की महिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।




