- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : संस्कृत साहित्य में भारतीय ज्ञान-विज्ञान परंपरा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

नागपुर समाचार : संस्कृत भाषा प्रचारिणी सभा, नागपुर एवं विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “संस्कृत साहित्यातील भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा — अंतर्दृष्टी और प्रासंगिकता” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 11 और 12 अक्टूबर (शनिवार और रविवार) को वीएनआईटी परिसर में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृत साहित्य में निहित प्राचीन भारतीय विज्ञान की मूलभूत तत्वों का अध्ययन कर उन्हें आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करना है। प्राचीन भारत की विज्ञान परंपरा के कई सूत्र संस्कृत ग्रंथों में समाहित हैं, जिनका पुनरावलोकन और प्रचार आवश्यक है। इसी दृष्टि से भारत सरकार की नई शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान-विज्ञान परंपरा को विशेष रूप से शामिल किया गया है।

इस दिशा में सक्रिय योगदान देने हेतु यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। आयोजन में वीएनआईटी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।

सभा की अध्यक्षा डॉ. (डी.लिट्) वाग्देवी लीना रस्तोगी, वरिष्ठ संरक्षक डॉ. प्रेमलाल पटेल (निदेशक, वीएनआईटी), सम्मेलन के निमंत्रक डॉ. चंद्रगुप्त वर्णेकर (सचिव, सभा), वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ. योगेश देशपांडे (प्रमुख, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, वीएनआईटी) रहेंगे।

सम्मेलन की समन्वयिकाएँ डॉ. वीणा गानु और डॉ. कल्याणी काळे होंगी।