- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कोजागिरी पूर्णिमा पर गुरुवर की प्रेरणा से सेवा एवं महाप्रसाद कार्यक्रम सम्पन्न

नागपुर समाचार : ईश्वर की अनुकम्पा और परम पूज्य गुरुवर के शुभाशिष से श्री विद्यासागर रोडवेज परिवार, नागपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोजागिरी पूर्णिमा (शरद पूर्णमासी) के पावन अवसर पर भव्य सेवा एवं महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन परम पूज्य युगदृष्टा महामुनिश्रेष्ठ आत्मयोगी अधिनायक आचार्य श्री १०८ विद्यासागरजी महामुनिराज के ७९वें अवतरण दिवस तथा वर्तमान आचार्य श्री समयसागरजी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।

सेवा भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में विकलांग उपकरण वितरण, रक्तदान शिविर, निःशुल्क शारीरिक जांच, नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण तथा वस्त्र वितरण जैसे विविध सामाजिक कार्य संपन्न हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को श्री विद्यासागर रोडवेज प्रा. लि. परिसर, ए-2 ट्रान्सपोर्ट नगर, वर्धमान नगर, भंडारा रोड, नागपुर में सम्पन्न इस आयोजन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सेवा कार्यों के साथ स्वरुचि भोज एवं महाप्रसाद का भी विशेष प्रबंध किया गया था।

आयोजन समिति के प्रमुख अनिल जैन और बिट्टू जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन गुरुवर की प्रेरणा से समाज सेवा और भक्ति का अनूठा संगम रहा। श्री विद्यासागर रोडवेज परिवार ने अपनी परंपरा के अनुरूप श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।