नागपुर समाचार : तिलक पुतला गांधीसागर के समीप भाजपा के विभागीय पार्टी कार्यालय की नई इमारत का भूमिपूजन शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी के हाथों किया गया। इस बहुमंजिला इमारत में विदर्भ, नागपुर महानगर तथा ग्रामीण के कार्यालय रहेंगे।
नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय तथा प्रदेश कार्यालय की तर्ज पर अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन, सम्पर्क, उपाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख तथा विभिन्न आघाड़यिों के प्रमुखों के अलावा बैठक व प्रेस कांफ्रेस सभागृह, बार रूम, मीडिया सेंटर, कम्प्यूटर रूम, लिफ्ट, विशिष्ट प्रमुख पदाधिकारी के निवास की व्यवस्था होगी। इमारत का निर्माण कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है। तिवारी ने कहा कि राज्य में विदर्भ की १० लोस व विस की ६२ सीटों का केंद्र बिंदु हमेशा से नागपुर रहा है।
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का विदर्भविभागीय कार्यालय धंतोली में, महानगर कार्यालय तथा नागपुर जिला का कार्यालय गणेशपेठ के मंगलम कॉम्प्लेक्स में स्थित है। नई इमारत बनने के बाद ये एक ही जगह से संचालित होंगे। शहर अध्यक्ष ने बताया कि कुछ महीने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के हस्ते भूमिपूजन किया गया था।
इस अवसर पर प्रवीण दटके, उपेंद्र कोठेकर, संजय भेंडे, गिरीश व्यास, सुधाकर कोहले, धर्मपाल मेश्राम, राजेश बागड़ी, संजय फांजे, मल्लिकार्जुन रेड्डी, आनंदराव ठवरे, संजय बंगाले, गिरीश देशमुख, प्रमोद पेंके, चेतना टांक, चंदन गोस्वामी, नागेश सहारे, इंद्रजीत वासनिक, सुधीर हिरडे, बृजभूषण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।




