- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : भाजपा उद्योजक सेल के पदाधिकारियों का हुआ पदारोहण

जीएसटी में सुधार से हर क्षेत्र में राहत – अजय संचेती

नागपुर समाचार : आर्थिक विकास के लिए केंद्र सरकार की नीति व निर्णयों का जिक्र करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय संचेती ने कहा है कि जीएसटी कर प्रणाली में सुधार से हर क्षेत्र को राहत मिलेगी एवं उद्योग-व्यापार के क्षेत्र में प्रगति होगी। मूलभूत सेवा सुविधाओं के अलावा उपभोग की वस्तुओं के भाव कम होंगे। संचेती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उद्योग-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए विविध योजनाएं चला रही हैं। भाजपा उद्योजक सेल का दायित्व है कि उन योजनाओं के बारे में सामान्य जन को जानकारी दे एवं उसमे हुए बदलाव उद्योजकों तक पहुंचाये। भाजपा उद्योजक सेल नागपुर के पदाधिकारियों के पदारोहण कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथी वे बोल रहे थे। सेल के पालक सीए जुल्फेश शाह के मार्गदर्शन में, महिपाली सेठी जैन की अध्यक्षता में नई टीम ने कार्यभार संभाला।

भाजपा के शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा भाजपा उद्योजक सेल का दायित्व है कि उद्योगो से जुड़ी समस्याओं एवं विषयों को समझकर उचित माध्यम द्वारा उनका निराकरण कराने का प्रयास करना। उन्होंने सेल के संरक्षक सिए जुल्फेश शाह एवं अध्यक्ष महिपाल सेठी एवं सम्पूर्ण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सेल को नये आयाम पर ले जाने के लिए शुशभकामनाएं दी। जीएसटी एक्सपर्ट सिए प्रीतम बत्रा ने अपने अनोखी शैली में जीएसटी में हुए बदलाव के बारे में अवगत कराया तथा उद्योजको के प्रश्नों का स्पष्टीकरण भी किया।

पूर्व विधानपरिषद सदस्य गिरीश व्यास, प्रदेश प्रवक्ता समीर बाकरे, शहर महामंत्री त्रय श्रीकांत आगलावे, संदीप जाधव, मनीषा धावडे के साथ जाने माने उद्योगपति नितिन खारा, सुदर्शन शेंडे, दीपेन अग्रवाल, अरुण लांजेवार, तरुण निर्वाण, अजय अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का आभार माना गया। संचालन संरक्षक सीए जुल्फेश शाह ने तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री मोहनभाई पटेल ने किया।