- Breaking News, विदर्भ

गोंदिया समाचार : 280 परिवारों को मिला भूमि का हक

गोंदिया समाचार : महसूल व वनविभाग स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम तेढवा में 280 ग्राम नागरिक परिवारों को भूमि अधिकार पत्र (सनद) विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते वितरित किये गए।

27 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र, ऐसा क्षेत्र है जहाँ आम नागरिकों की व्यक्तिगत समस्याएं अनेक है। हमनें शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक आम नागरिक तक पहुँचाने का कार्य कर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया है। गाँव में वंश परंपरागत निवास कर रहे लोगों को एवं गाँव के बाहरी क्षेत्र में रहे लोगों को राजस्व और वनविभाग की अड़चनों के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही थी।

उनके पास भूमि का अधिकार पत्र न होने से उन्हें अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था, इन जटिल समस्याओं को हमनें शासन के दरबार में रख इसके समाधान हेतु सरकार का ध्यान केन्द्रित किया और आज ये प्रयास सफल होकर आम ग्रामजनों को भूमि का अधिकार प्राप्त हो रहा है।

विधायक अग्रवाल ने कहा- गाँव और गाँव के बाहर के अतिक्रमण धारकों को 2011 के पूर्व के एवं 1996 से निवास कर रहे लोग ऐसे करीब २५ हजार परिवारों को पट्टे वितरित करने का हमारा लक्ष्य है।

वर्तमान में ये पट्टे 500 चौरस फुट के दिये जा रहे है, आगे इसे 2000 से 3000 हजार तक कैसे किये जायें इसे लेकर हम सरकार से बातचीत कर इसका भी लाभ देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा- पूरे राज्य में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र पहला क्षेत्र है जहां ग्रामीण में 40 हजार आवास एवं शहरी क्षेत्र में 10 हजार आवास मंजूर हुए है। आगे अन्य जरूरतमंदों को लाभ देने के लिए 50 हजार आवास मंजूर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकारी रिकॉर्ड में नक्शे के आधार पर दर्ज पानंद रास्तों को पक्के बनाने का कार्य शुरू हो चुका है, जो रास्ते नक्शे में नहीं थे उन्हें भी लिस्ट में लेकर उनके खडीकरण, मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम टेड़वा सरपंच श्रीमती कौशल तुरकर, तहसीलदार शमशेर पठान, भूमि अभिलेख अधिकारी अजय क्षिरसागर, जिप सदस्य अनंदा वाढ़िवा, छत्रपाल तुरकर, भाऊलाल भाऊ, दिनेश तुरकर, पूर्व सरपंच गोविंदभाऊ तुरकर, अनिताताई मात्रे, माणिक तुरकर, नंदू बिसेन, जीतनताई, सोमलताई, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।