नागपुर समाचार : नागपुर शहर का चर्चित रामदासपेठ नवरात्रोत्सव इस वर्ष 22 सितम्बर से आरंभ हो रहा है। “रामदासपेठ कल्चरल फाउंडेशन” द्वारा सिविल लाइन्स स्थित महाराज बाग लॉन क्लब में इस भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस आयोजन को प्लास्टी, वीपीए कॉमर्स अकादमी, गो गैस (कॉन्फिडेंस ग्रुप), सोनी ऑफिस मेट और ट्रिपल ए ग्रुप जैसे प्रमुख प्रायोजकों का सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की खासियत मुंबई से आए मशहूर गरबा स्पेशल म्यूज़िकल ट्रूप का लाइव प्रदर्शन होगा। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स भी दर्शकों को लुभाएंगे।
इस वर्ष मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से वॉटरप्रूफ डोम का निर्माण कराया गया है। दर्शकों की सुविधा हेतु निःशुल्क कार पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
रामदासपेठ नवरात्रोत्सव के सफल आयोजन के लिए हरजीत सिंह जी बग्गा, दिलीप फतेपुरिया, चंद्रेश मेहता, शैलेंद्र अग्रवाल, शंभू टेकरीवाल, गिरीराज सिंघी, विपुल वोरा और विशाल अग्रवाल मिलकर पूरी मेहनत कर रहे हैं। शहर के मध्य में होने वाला यह पारंपरिक गरबा उत्सव इस बार भी नागपुरवासियों के लिए यादगार अनुभव लेकर आएगा।




