- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : हास्य कवियों ने हंसी-हंसी में दी गहरी चोट, दर्शकों को गुदगुदाया

नागपुर समाचार : श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर की ओर से 6 दिवसीय अग्रवंश प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में गुरुवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रभाषा साईं ऑडिटोरियम, वोकहार्ट हॉस्पिटल के पीछे, एलईडी कॉलेज के बाजू, शंकर नगर में किया गया।

कवि सम्मेलन का आरंभ दीप प्रज्वलित कर नीलेश आर.सी. अग्रवाल (प्लास्टो ग्रुप), अरुण कुमार अग्रवाल (मुगलसराय वाले), विशेष अतिथि अनीता अग्रवाल व अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल(हल्दीराम), मंत्री रामानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल (मुगलसराय वाले), स्वागत समिति के समन्वयक संदीप बी.जे. अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, स्वागत मंत्री प्रह्लाद अग्रवाल( कनोडिया), महिला संयोजिका मेघना अग्रवाल, युवा संयोजक सीए प्रणय जाजोदिया उपस्थित थे।

हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने माने उज्जैन के हास्य कवि शिल्पकार दिनेश दिग्गज, सुश्री विभा शुक्ला, राजेश लोटपोट, विजय विचित्र, लता किरण, भारत पंड्या, सुनील समैया व सुदर्शन चक्रधर ने हास्य कविताओं की बौछार कर उपस्थित दर्शकों को गुदगुदाया व लोटपोट कर दिया। वहीं श्रृंगार रस की कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।

कवि दिनेश दिग्गज ने ‘ दुनिया को ये लगा कि एक मजाक हो गया,कुछ लोग हमसे जल कर यूँही खाक हो गए। धक्का दिया था हमको डुबोने के वास्ते,अंजाम ये हुआ कि हम तैराक हो गए।’

विभा शुक्ला ने ‘ग़मों के साये ढलते जा रहें हैं, पुराने दिन बदलते जा रहे हैं। बुलंदी पर जो देखा पंछियों को, मेरे भी पर निकलते जा रहे हैं।

लता किरण ने श्रृंगार रस की ‘रात भर ठहर मुसाफिर सवेरा कर ले, दिल की वीरान हवेली में बसेरा कर ले। तेरी चाहत में गिरफ्तार हुई यूँ ‘शबनम’,जैसे नागिन को कैद कोई सपेरा कर ले।’

सुनील सुमैया ने ‘ कुल की है दीप, दीप की ज्योति हैं बेटियां, माँ- बाप यदि सीप हैं, तो मोती हैं बेटियां’। दोनों कुलों की आन,बान, शान का लिए, भगवान के मंदिर में जा रोती हैं बेटियां।’

नागपुर के सुपरिचित हास्य व्यंग्यकार सुदर्शन चक्रधर ने सियासत के सूबेदारों पर तंज कंसते हुए अपनी हास्य-व्यंग्य रचना सुनाई-

“नागपुर के सम्मेलन में नेताजी ने हमसे कहा -एक बड़ी गूढ़ बात हमको बताइए,

पास से गुजर गया सांप पर डंसा नहीं, सांप की अहिंसा का कुछ अर्थ समझाइएहमने कहा सांप जहरीला जीव है जी,पर बिरादरी वालों को वह कैसे डंस पाएगा?

जानता है भूल से भी जो उनको डस लिया,उनके जहर से वो खुद मर जाएगा।।”

राजेश लोटपोट ने ‘स्वर व्यंजन का मेल ना हो तो कोई संधि मत करना, सब कुछ करना लेकिन कवियों भाषा गंदी मत करना॥ और इस कविता से अपने घर में दो वक्त की रोटी आती है। हिंदी की कविता करना पर कविता की हिंदी मत करना॥’

देवास के विजय विचित्र ने वीर रस की कविता-जिस धरती पर महाकाल का डमरू बजता है डम डम,जिस धरती पर गुंजित होता रहता है हर हर बम बम. जिस धरती पर जिस मिट्टी में रामकृष्ण ने लिया जनम. पाप को पराजित करके जहां विजेता बना धरम. उस धरती के विजय मंत्र को गाने में ना करो शरम.।दोनों हाथ ऊंचे उठाकर बोलो वंदे मातरम.’

भरत पंड्या ने कहा ”चल मेरे छोटू की मम्मी अपन भी रिल बनाएंगे। नाच नाच कर सड़कों पर हम अपना हुनर दिखाएंगे । बीएमडब्ल्यू ले आएंगे वादा करता है बंदा । आजकल फल फूल रहा खूब रील बनाने का धंधा ।। ने कविता सुनाई।

हास्य कवि सम्मेलन के संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल, विजय लोहिया, सीए शम्भूदयाल टेकड़ीवाल, पवन भालोटिया, सीए विवेक खेमुका,विशाल अग्रवाल,सचिन अग्रवाल थे। इससे पूर्व महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन भवन, गाँधीबाग में आयोजित प्रतियोगिता में फिंगर वाली मेहंदी बनाओ में दीपाली अग्रवाल, रंजना पाटोदिया, भक्त और भगवान की जोड़ी में- तृप्ति झुनझुनवाला,दीपा अंकुर अग्रवाल, रजनी अग्रवाल,ममता चांदगोटीया, आर्टिफिशियल रंगोली बनाओ में दीपाली नारायण अग्रवाल, ममता केडिया, सात जन्मों के टूटते रिश्ते,कारण कौन/क्यों में प्रियांशी लिलडिया,पूनम मोहन अग्रवाल, शो एंड टेल में शिवांश अग्रवाल, प्रीतिश अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।

इसके संयोजक सुलेखा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, संगीत भरतिया, मालविका पचेरीवाला, अलका चौधरी, अर्पित अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,शोभा अग्रवाल,सुशीला अग्रवाल,सरोज भारुका, सरोज जेजानी, प्रीति जेजानी थीं।

युवाओं का विशेष कार्यक्रम ‘अग्र युवा रंग’ आज

युवा संयोजक सी.ए. प्रणय जाजोदिया ने बताया कि जन्मोत्सव में पहली बार ‘अग्र युवा रंग’ के तहत युवा महोत्सव का आयोजन रवि नगर के अग्रसेन भवन में 19 सितंबर को शाम 5 बजे रविनगर के श्री अग्रसेन भवन में होगा। 18 से 40 उम्र के युवा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में उद्यमी सर्वेश अग्रवाल, शिक्षाविद् डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, सेवानिवृत्त न्यायधीश वीरेंद्र सिंह बिष्ट और सुविख्यात वक्ता डॉ. संजय अरोरा मार्गदर्शन करेंगे. इससे पूर्व श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में 21 वर्ष व अधिक वयस्कों के लिए बैठकर डांस करने वाली प्रतियोगिता, 20 वर्ष से अधिक वालों के लिए रियल फूलों से आसान सजाओं,18 वर्ष और अधिक आयुवर्ग के लिए वस्त्र की आत्मकथा, 18 से अधिक वालों के लिए गॉगल सजाओ प्रतियोगिता,10 से 15 साल के बच्चों के लिये नेत्रदान को बढ़ावा देते हुए चित्र बनाओ प्रतियोगिता होगी।

इसके संयोजक विश्वास सराफ, शिखा अग्रवाल,एड. नेहा अग्रवाल, राशि गुप्ता,सीए निधि अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,दीपिका अग्रवाल, नेहा रूंगटा, मोनिका अग्रवाल,निर्मला केडिया, बबिता रवि अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ममता लोहिया, आशा चौधरी, ममता खेतान,अरुण अग्रवाल, सोनम गोयल, उमा अग्रवाल हैं।

सफलतार्थ प्रचार प्रमुख मुरारी अग्रवाल, कार्यालय प्रमुख डॉ. मनीष अग्रवाल, मंडल सहमंत्री संजय पचेरीवाला, उप मंत्री अभय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य हजारीलाल अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, गुलाब पचेरीवाला, भारतभूषण मेहाड़िया, निर्माण मेहाड़िया, पवन भालोटिया, सुनील अग्रवाल ( एम के), वृन्देश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, प्रदीप केडिया, वरुण मेहाड़िया, संजय अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, कैलाश लीलड़िया, शरद जाजोदिया, सुनील चौधरी, अशोक कानहोरिया, अर्पित अग्रवाल, आशीष कनोडिया, गिरीश लीलाडिया, अशोक अग्रवाल, विशव गर्ग, राजेश अग्रवाल, वरुण मेहाड़िया, श्रीमती शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल , अंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सुनीता भाउका, किरण अग्रवाल, सुनीता डालमिया, सुषमा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्राणिका अग्रवाल, किरण अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, रितु जिंदल, उषा अग्रवाल इत्यादि प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *