- Breaking News, उत्सव, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आज घर-घर विराजेंगे गणपति बाप्पा, 10 दिनों रहेगा भक्तिमय माहौल

नागपुर समाचार : गणपति बाप्पा के स्वागत के लिए पूरी सिटी तैयार हो गई है. बुधवार को सुबह से ही घर-घर में गणराया की स्थापना शुरू हो जाएगी. भक्तों ने घरों में सजावट के साथ ही पूजा अर्चना, हवन आदि की तैयारियां कर ली हैं. लोगों ने बाप्पा की प्रतिमा भी बुक कर ली है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लालबाग का राजा, दगड़सेठ, सिद्धि विनायक, गणेश टेकड़ी, शिवाजी महाराज, बाल गणेशा, कृष्ण व शंकर, सिंहासन में विराजमान आदि अनेक रूपों में प्रतिमाएं भक्तों को आकर्षित कर रही हैं.

सभी ने अपनी पसंद की गणपति प्रतिमा खरीदी है. मंगलवार की शाम से ही बाप्पा को घर लाने की शुरुआत हो गई. चितार ओली सहित सक्करदरा, गोकुलपेठ, खामला, सीए रोड, गांधीबाग, कुम्हारटोली, मानेवाड़ा रोड, बेसा, बेलतरोड़ी, म्हालगीनगर, हुडकेश्वर रोड सहित अन्य सारे मार्केट एरिया में प्रतिमा खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. बीते वर्ष की तुलना में इस बार बाप्पा की प्रतिमाएं काफी महंगी रहीं; साथ ही सजावटी सामानों, फूलों के दामों में भी आग लगी हुई है. इसके उत्सव के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही

ढोल-ताशों व जयकारों की गूंज

चितार ओली परिसर में तो सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा ढोल-ताशों व बाजे-गाजे के साथ बाप्पा को ले जाने का क्रम देर रात तक जारी रहा. पूरा परिसर ‘गणपति बाप्पा मोरया’ व जयकारों से गूंजता रहा. लोग परिवार के सारे सदस्यों के साथ बाप्पा को लेने पहुंचते रहे. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही गणपति प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ देखी गई. अधिकतर लोगों ने घरों में सजावट का कार्य भी पूरा कर लिया. अनेक लोग सुबह से ही बाप्पा के स्वागत की तैयारी में साज-सज्जा आदि करने में जुटे रहे. अनुमान के अनुसार इस वर्ष सिटी में करीब ढाई लाख घरों में गणेशजी की स्थापना होगी. वहीं छोटे-बड़े सार्वजिनिक उत्सव मंडलों की संख्या बीते वर्ष की तरह ही 1,400 के करीब बताई जा रही है जिन्हें नगर प्रशासन ने अनुमति दी है.

रहेगा भक्तिमय माहौल

बाजारों में आर्टिफिशियल फूलों, सजावट के सामानों, रेडिमेड मंदिरों आदि की दुकानों में ग्राहकों की रेलमपेल लगी रही. तीज व गणेशोत्सव के चलते फूल-फलों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. घरों से मोदक, बेसन के लड्डू आदि पकवानों की खुशबू भी उठने लगी. चुनावी सीजन होने के चलते सार्वजनिक मंडलों में भी उत्साह दोगुना नजर आ रहा है. राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोग मंडलों को विशेष सहयोग भी दे रहे हैं. बुधवार से शुरू हो रहे गणेशोत्सव का उत्साह पूरे 10 दिनों तक वातावरण भक्तिमय करने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *