नागपुर समाचार : मूक एवं बधिर औद्योगिक संस्था, शंकरनगर, नागपुर-10 में बुधवार, दिनांक 20 अगस्त 2025 को एम. एल. पेंडसे फाउंडेशन के सौजन्य से निर्मित मुलींचे (लड़कियों के) छात्रावास भवन का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री शशांक मनोहर तथा सौ. वर्षा मनोहर, विश्वस्त – एम. एल. पेंडसे फाउंडेशन, विदर्भ महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योती द्विवेदी, अंजली रेडडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ।
उद्घाटन समारोह में मा. डॉ. विपिन ईटनकर, भा.प्र.से., जिल्हाधिकारी तथा प्रशासक, मूक व बधिर औद्योगिक संस्था, मा. श्री विनायक महामुनी, भा.प्र.से., मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नागपुर, मा. श्री प्रसाद कुलकर्णी, प्रादेशिक उपायुक्त – सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग नागपुर, तथा मा. श्री अजय अहिवळे, जिला दिव्यांग सक्षमीकरण अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे समारोह उपरांत दोपहर 12:30 बजे से सभी आगंतुकों के लिए स्नेहभोजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सौ. मीनल सुधीर सांगोळे (मुख्याध्यापक) तथा संस्था के सभी अध्यापक एवं कर्मचारीगणों ने किया।
यह उद्घाटन समारोह संस्था के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध हुआ, क्योंकि नए छात्रावास भवन के माध्यम से मूक-बधिर छात्राओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और उनके शैक्षणिक व सामाजिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।