नागपुर समाचार : सरकार ताजुल औलीवा की प्रतिमाह होने वाली छब्बीसवीं शरीफ २१ अगस्त को शाम ७ बजे जाएगी। सज्जादानशीन हाऊस की ओर से हज्जन सैयदा रूबीना नाज ताजी ने कहा कि हजरत ताजुद्दीन बाबा के पड़पोते हजरत सैयद युसुफ इकबाल ताजी मदजिल्लहूआली की सरपरस्ती में इस दिन शाम ७.३० बजे दरबार सरकार ताजुल औलीया में सैयद जरबीर ताजी तथा सैयद तालैफ ताजी चादर पेश करेंगे। उसके बाद सज्जादानशीन हाऊस में मिलाद ख्वानी, फातेहा ख्वानी पढ़ी जाएगी उसके बाद लंगर होगा।
Related Posts
