- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : अखिल भारतीय राजभाषा हिंदीश्री और प्रवीण परीक्षा में मिली सफलता

डी. डी नगर विद्यालय के छात्रों का किया अभिनंदन

नागपुर समाचार : महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था पुणे द्वारा आयोजित राजभाषा हिंदीश्री परीक्षा और राजभाषा प्रवीण परीक्षा का आयोजन नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय महल में शाला की प्राचार्या माधुरी यावलकर, शाला की पर्यवेक्षिका सुषमा पंचभई, हिंदी विभाग की शिक्षिका नीलम वीरानी के संयुक्त संयोजन और मार्गदर्शन में किया गया था. इस परीक्षा में दो छात्रों ने विशेष उल्लेखनीय यश संपादन कर महात्मा गांधी गौरवशाली प्रतिभा पुरस्कार” प्राप्त किया है. कक्षा सातवीं की रुनझुन विलास शेवरे और कक्षा पाँचवी का आरव विजय पांडे ने कामयाबी हासिल की। 

इस परीक्षा में कक्षा पाँचवी से आठवीं तक के कुल 93 बच्चों ने सहभाग लिया था. कक्षा पाँचवी के कुल 17 छात्र, कक्षा छठवीं के कुल 36 छात्र, कक्षा सातवीं के कुल 23 छात्र, कक्षा आठवीं के कुल 17 छात्र। शाला के लिए यह गौरव की बात है कि सभी छात्रों में यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. नागपुर शिक्षण मंडल के सभी पदाधिकारियों ने इस प्रयास पर बधाई देते हुए छात्रों का अभिनंदन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *