नागपुर समाचार : हिंदी भाषीय ब्राह्मण विकास संघ, नागपुर के अध्यक्ष डॉ बच्चू पांडे व सचिव श्री विजय तिवारी इनके मार्गदर्शन में सोमवार दिनांक 4 अगस्त 2025 को सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में निर्णय लिया गया की, ” भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह, पद्मभूषण व भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ” के पुण्यतिथि के श्राद्ध पर्व पर दिनांक 16 अगस्त 2025, दिन शनिवार, वो जवाहर विद्यार्थी गृह, सिविल लाइन, नागपुर, में शाम 3:00 बजे से 10वीं व 12वीं पास ब्राह्मण छात्र-छात्राओं के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है।
इसी के साथ खेल जगत में, साहित्य जगत में, शिक्षा जगत में, उद्योग जगत में व्यवसाय जगत में, ऐसे ही अनेक क्षेत्र में किसी ब्राह्मण पुरुष, महिला, युवक, युवती, ने कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त की हो, उनका भी सत्कार इस कार्यक्रम में किया जाएगा।
सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की, वे ऐसे विशेष उपलब्धि प्राप्त पुरुष, महिला, युवा, बाल, बालिका, इन सभी का नाम, संपूर्ण परिचय व विशेष उपलब्धि की संपूर्ण जानकारी सहित समाज के संबंधित पदाधिकारी को पहुंचाने की कृपा करें।
इसी प्रकार जो 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थीयो की मार्क लिस्ट जमा कर उनकी हार्ड कॉपी समाज के पदाअधिकारियों के पास पहुंचने का कष्ट करें, तथा सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर सत्कार मूर्ति व विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करें। समाज आपसे ऐसी अपेक्षा करता है।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष पाठक, लालजी दुबे, मुकुंद दुबे, सुभाष उपाध्याय, पद्मदेव दुबे, हेमंत कुमार पांडे, श्रीकांत दुबे, शशि शुक्ला, संतोष दुबे, जगत बाजपेई, अमरीश दुबे, अरुण शुक्ला, (बूटी बोरी) विद्याधर मिश्र, विवेक शर्मा, अखिलेश पांडे, विनोद अवस्थी, प्रवीण शर्मा (बुटीबोरी) एडवोकेट राकेश द्विवेदी, मुकुंद दुबे, वैभव शर्मा, सौरभ शुक्ला, व्यासशंकर पांडे, ओमप्रकाश पांडे, मुकेश मिश्रा, मदनगोपाल वाजपेई, शत्रुघ्न तिवारी, मोहन तिवारी, राजेश गौतम, पंकज दुबे, दीपक मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, राम भुवन तिवारी, भागवत पांडे, ओंकारनाथ मिश्रा, राम विशाल पांडे, अजय मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, राकेश तिवारी, अशोक शुक्ला, महेश तिवारी, संजय पांडे, सुधीर पांडे, अखिलेश पांडे, जयप्रकाश पांडेय, आसनारायण तिवारी, धीरज दुबे (कन्हान) बबली तिवारी, प्रत्यूष दुबे, बृजभूषण शुक्ला, ओम प्रकाश चौबे, इसी प्रकार नारायणी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर श्रीमती प्रेमलता तिवारी, व सर्व श्रीमती मानसी ओझा, एकता परदेसी, हेमा तिवारी, सरिता त्रिवेदी, मीरा ताई, रश्मि मिश्रा, पूजा द्विवेदी, सुनीता दुबे, अंजू पांडे, गीता शुक्ला, मीनल देहादराय, रानी त्रिवेदी, रत्न अवस्थी, मधु तिवारी, कविता पांडे, शिल्पा शुक्ला, नीतू नायक ये सभी अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए संकल्प पद्द्ध है।