- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : सर्वे सूची धांधली प्रकरण में विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी अधिकारियों, पिडित नागरिक को किया तलब

नागपुर समाचार : पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले वेकोलि कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत सर्वे सूची धांधली प्रकरण को लेकर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने 12 अगस्त को विभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रकरण से जुड़े सभी अधिकारियों एवं पिडित नागरिक को तलब किया है।

एकीकृत इंदर-कामठी डीप ओपन कास्ट माईस सीमा क्षेत्र में स्थित इंदर कालरी नंबर 6 की सर्वे सूची धांधली प्रकरण की सुनवाई 12 अगस्त को होने वाली है. जिसमें WCL, PWD, पुनर्वास विभाग, जिलाधिकारी, तहसीलदार सभी की उपस्थिति रहने वाली है. इस सर्वे सूची धांधली प्रकरण के साथ चार नंबर दफाई, गोडेगांव पुनर्वास प्रकरण को लेकर भी चर्चा होने वाली है।

इसी प्रकरण को लेकर भाजपा नागपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने विभागीय आयुक्त से मुलाकात एवं ज्ञापन देने के बाद उपरोक्त जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *