नागपुर समाचार : एफपीटीए की द पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन, नागपुर ने राष्ट्रीय पेपर दिवस 1 अगस्त पर आज अनेकानेक कार्यक्रम सम्पूर्ण दिन भर आयोजित किए। सर्व प्रथम रेडियो चैनल के माध्यम से शुभकामनाएं दी गईं। आदर्श संस्कार विद्यालय में प्रयास ग्रीन सिटी के साथ मिल कर बच्चों को पेपर के उत्पादन एवं पेपर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को विद्यालय में ड्राइंग शीट दी गई। तकरीबन 7 दिनों के इस आयोजन में अनेक स्कूलों में कार्यक्रम लिए गए जिनमें संजय गांधी स्कूल,जय भारत स्कूल,हिन्दू मुलींची शाला,शास्त्री नगर विद्यालय, झुनझुनवाला स्कूल आदि शामिल हैं।
पेपर ड्रेडर्स के मेंबर्स के लिए एक कार्यक्रम दिनेश पेपर मार्ट में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल एवं सचिव हर्षित भंसाली ने सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। पूरे सप्ताह के इस प्रोग्राम के संयोजक अर्पित अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर महेश खंडेलवाल , असीम बोरडिया, विजय खंडेलवाल,सुधीर जैन,राजेश खंडेलवाल, विनोद फत्तेपुरिया,रमेश गुप्ता,दिलीप जैन, नीरज खंडेलवाल, ललित सूद,बुलचंद खुशलानी,रवि भोयर, किशोर खुशलानी,मनोज जैजनी,विजय शनिवारे, लकी जेजानी,मनोज राठी, हितेन्द्र पोद्दार , प्रकाश आहूजा, आशीष आर खंडेलवाल, साहिल, यश खंडेलवाल, प्रतीक जैन , प्रमोद सावल आदि उपस्थित थे।