- Breaking News, धार्मिक , नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : गुरुवार को २,०३६४७ शिवलिंगों का सृजन

नागपुर समाचार : लोटस कल्चरल एंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के संयोजन में प्राचीन शिव मंदिर मानकापुर में आयोजित ७१ लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मिति के ऐतिहासिक श्रावण महोत्सव में गुरुवार को भी उत्फुर्स प्रतिसाद मिला। आयोजन में शिव अनुरागी आगंतुकों द्वारा २ लाख ०३ हजार छह सौ सैंतालीस पार्थिव शिवलिंग का निर्माण गंगाजी की पवित्र माटी से किया गया।

अनिल बावनगड़, रजनी तथा कोमल बावनगड़ के हस्ते पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक के ११ आवर्तन से पूजन प्रारंभ हुआ। शिवलिंग निर्माण के समय अनवरत अविराम दिवस भर मृत संजीवनी गायत्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी विप्र वृन्द की मधुर वाणी में रस माधुरी घोलता रहा। इस बीच शिवभक्तों अपने अपने समयानुसार अपने तय संकल्प के अनुरूप पार्थिव का निर्माण कर अपना संकल्प पूर्ण होने की प्रसन्नता के साथ अपने-अपने घर को प्रस्थान करते गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उम्र सीमा के लोग इस अनूठे अनुष्ठान का हिस्सा बने। तत्पशचात पं. सभी शिव भकतो द्वारा निर्मित सभी पार्थिव शिवलिंगो का अभिषेक किया गया एवं अभिषेक पूजन आरती के पश्चात सभी पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन उसी स्थान पर निर्मित कृत्रिम टैंक में किया गया। भक्त जनों ने स्वयं द्वारा निर्मित शिवलिंगों को स्वयं विसर्जित किया।

आयोजन के सफलतार्थ दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में पूर्व उप महापौर सुनील अग्रवाल, अमर खोड़े, शशिकांत हरडे, अमित मिश्रा, सौ. प्रीति कश्यप, पं. मनोज पांडे, प्रशांत गुप्ता, वृजभूषण शुक्ला विनय कडू, विनित पाठक, सागर घाटोले, रेखा वांदे, सीमा कश्यप, सिमरन कौर, वर्षा भड़, नविन जैन रोशन राहटे, अनिल जोशी, सुरेश सोमकुवर, संतोष यादव, नंदू बाहेकर सोनू तिवारी कृपाशंकर तिवारी सहित लोटस परिवार के सदस्य प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *