नागपुर समाचार : हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के अवसर पर ताजबाग़ में दरगाह के सामने तक़रीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्त के रूप में शहर के प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना फारूक राजवी साहब की तक़रीर हुई।
मौलाना फारूक राजवी साहब ने उपस्तिथों को सम्बोधित करते हुए हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के करामात और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के हर करामात के पीछे पैगंबर मोहम्मद साहब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताये मार्गों का उद्देश्य छिपा होता था. उन्होंने इस दरमियान बाबा ताजुद्दीन की तालीम पर प्रकाश डालते हुए बताया की उन्होंने हमेशा लोगों को जोड़ा और सच्चाई पर चलने की सीख दी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के चाहने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शामिल हुई. आखिर में देश में अमन और भाईचारगी के लिए दुआ मांगी गई।
इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फ़रूकभाई बावला, हाजी इमरान खान ताज़ी, मुस्तफाभाई टोपीवाला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हजरत बाबा ताजुद्दीन खुद्दाम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताज़ी उपस्थित थे।