नागपुर समाचार : बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है. इसके हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट को महानगरपालिका, नागपुर सुधार प्रन्यास, पुलिस विभाग, स्वस्थ्य विभाग और अन्य सभी संबंधित विभागों से सहयोग मिला है. दरगाह परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई भव्य डोम तैयार किये गए है. सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस चौकी बनाई गई है. सीसीटीवी कैमरे से नजर राखी जाएगी. सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया गया है. परिसर में सुविधा के लिहाज से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. यह जानकारी उर्स की पूर्वसंध्या पर आयोजित पत्रकार परिषद में हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्यारे जिया खान एवं सचिव श्री ताज अहमद राजा ने दी.
पत्रकार परिषद में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फ़ारूकभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी इमरान खान ताज़ी, मुस्तफाभाई टोपीवाला, ताजबाग दरगाह खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताज़ी प्रमुख रूप से मौजूद थे. ट्रस्ट की तरफ से बताया गया की इस बार भी सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से सालाना उर्स में शामिल होकर धार्मिक लाभ लेने का आह्वान किया है.
उर्स की शुरुवात १८ जुलाई २०२५ को सुबह ९ बजे बाबा ताजुद्दीन की दरगाह के सज्जादानशीन हजरत सैयद युसूफ इक़बाल ताज़ी की सरपरस्ती एवं अमीरे शरीयत मुफ़्ती अब्दुल कदीर खान व मौलाना सैयद तनवीर हाश्मी (कर्णाटक) की प्रमुख उपस्थिति में श्रीमंत पंचम राजे रघुजी भोंसले के हाथो परचम कुशाई से की जाएगी. इस अवसर पर ताजबाग शाही मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम द्वारा कुरान की तिलावत की जाएगी. रात में ईशा की नमाज के बाद मौलाना सैयद तनवीर हाश्मी साहब की तक़रीर और मिलाद का आयोजन होगा.
१९ जुलाई २०२५ को रात में ईशा की नमाज के बाद दरगाह परिसर में मौलाना सैयद अमीनुल कादरी (मालेगाव) की तक़रीर होगी.
२० जुलाई को ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ और तक़रीर का आयोजन किया जायेगा. २१ जुलाई को मिलाद शरीफ और इंटरनेशनल कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा.
२३ जुलाई को सुबह ९ बजे छोटा कुल शरीफ की फातेहा होगी. रात में ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ, नातिया मुशायरा और इंटरनेशनल कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा.
२४ जुलाई को रात में ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ व तक़रीर का कार्यक्रम होगा. इसमें मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद आले मुस्तफा कादरी मुसावी (हैदराबाद) मार्गदर्शन करेंगे.
२५ जुलाई को सुबह ९ बजे बड़ा कुल की फातेहा होगी और रात ९ बजे मिलाद शरीफ व आल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा.
२६ जुलाई को रात ९ बजे आल इंडिया कव्वाली का आयोजन होगा.
२७ जुलाई को रात ९ बजे आल इंडिया कव्वाली का आयोजन होगा.
२८ जुलाई को ईशा की नमाज के बाद तक़रीर का कार्यक्रम होगा.
२९ जुलाई को ईशा की नमाज के बाद महफिले शमा आयोजित होगी. इसके बाद सामूहिक दुआ मांगी जाएगी. इसी के साथ उर्स का समापन होगा.
२२ जुलाई को निकलेगा शाही दरबारी संदल
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से २२ जुलाई २०२५ को ट्रस्ट कार्यालय से सुबह १० बजे शाही दरबारी संदल निकलेगा. इससे पहले ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म अदा की जाएगी. बाबा ताजुद्दीन की शान में कव्वाली पढ़ी जाएगी. संदल शहर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा और शाम ६ बजे वापस ताजबाग दरगाह पहुंचेगा. वापसी के बाद मजार पर संदल और चादर पेश की जाएगी. रात ९ बजे मिलाद शरीफ और इंटरनेशनल कव्वाली का आयोजन किया जायेगा.