- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : नागपुर में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन, 149 अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

नागपुर समाचार : देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में पहली बार रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन शनिवार को कड़बी चौक स्थित मंगल मंडप में किया गया, जिसमें कुल 149 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थलों पर चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नागपुर में सुबह 9:30 बजे से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण संगीत से हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत बनेगी और क्षेत्र के विकास को गति देगी।

इस आयोजन में नागपुर (पूर्व) के विधायक कृष्णा खोपड़े, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस. पी. चंद्रिकापुरे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, यूनियन पदाधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि नागपुर मंडल को पहली बार यह आयोजन करने का अवसर मिला है, जिसे सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

रेलवे, डाक, रक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के अंतर्गत इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। देशभर में आयोजित इस रोजगार मेले के तहत गृह मंत्रालय, वित्तीय सेवा, श्रम एवं रोजगार आदि मंत्रालयों में भी नियुक्तियाँ की गईं। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *