- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : प्रेरणा महिला संगठन का 16 जुलाई को प्ररेणा सावन मेला की तैयारिया जोरो पर

नागपुर समाचार : प्रेरणा महिला संगठन द्वारा बुधवार 16 जुलाई 2025को प्ररेणा सावन मेला का आयोजन किया गया है। प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है तकरीबन 95 स्टॉल्स बुक हो गया है, सावन का आगाज हो रहा है और सावन में अग्रवाल समाज की बहने खूब पूजा पाठ और तीज के झूलों का आनंद लेती हैं।इसलिए हर वर्ष सावन मेले होते है और पूरा मारवाडी समाज इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, इसलिए प्रेरणा महिला संगठन के द्वारा सावन मेला का आयोजन बुधवार 16 जुलाई 2025 को श्री अग्रसेन भवन रविनगर, नागपुर में किया जा रहा है। महिलाओं को एक मंच उपलब्ध करा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है। पिछले साल भी तकरीबन 75 स्टाल लगे थे और तकरीबन 3000 लोगों ने इसमें शिरकत की थी। 

प्रेरणा महिला संगठन की सचिव श्रीमती मेघना अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने बताया कि प्ररेणा सावन मेले मैं सभी महिलाओं के लिए मेहंदी, टैटू, झूले के साथ साथ सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई हैं। मेला में विभिन्न प्रकार की शॉपिंग तीज सिंजरा एवम कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है।प्ररेणा महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल अग्रवाल, श्रीमती अंजु अग्रवाल व श्रीमती दीपा अग्रवाल ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अग्रसेन भवन रविनगर नागपुर मैं आयोजित किया गया है। 

सावन मेला में अनेक प्रकार के आकर्षण होंगे।मेला की संयोजिका श्रीमती के किरण अग्रवाल, श्रीमती मधु मित्तल, मेघा अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, आशा पचेरिवाला ने बताया कि एक ही छत के नीचे सोने चांदी के आभूषण, इम्मीटेशन ज्वेलरी, चूड़ी, बिंदी, गिफ्ट आइटम, रखी, सारी, डीजिनेर कपड़े, कुर्ती, ड्रेस मटेरिअल,खिलोने, बच्चों के उपयोगी समान, अचार, चूर्ण, सुपारी, हैंड मेड प्रोडक्ट एवम अन्य सभी प्रकार की जरुरत का समान मिलेगा। संस्था की ओर से राधा कृष्ण की सुंदर झाकी होगी और संग मैं झूला झूलते सखियों होंगी। संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी से अनुरोध किया है कि मेला मैं पधारने की विनती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *