नागपुर समाचार : दिनांक 1 जुलाई दिन मंगलवार को भारत वर्ष में नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है 24 स्टार प्राइड क्लब की प्रेसिडेंट डॉ ऋचा राजकुमार जैन महामंत्री इमरान शेख एवं लायंस क्लब नागपुर साउथ के प्रेसिडेंट आनंद इंगोल महामंत्री मनोज सालपेकर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ प्रवीण गुप्ता, कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉक्टर नीलेश अग्रवाल डायरेक्टर न्यू एराहॉस्पिटल, डॉ हरीश राठी सर राठी हॉस्पिटल, डॉ कृष्ण भोजवानी सर
इस आयोजन में मनसंचालन डॉक्टर प्रवीण गुप्ता जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ ऋचा राजकुमार जैन द्वारा बताई गई जिसमें 24 स्टार प्राइड क्लब में क्या-क्या फायदे हैं वह सभी बताए गए और 24 स्टार फाइट क्लब नागपुर की सभी बड़ी हॉस्पिटल से टाइप कर रहा है और यह टाई अप के फायदे सभी मेंबर्स को मिलेंगे यह बात रखी गई लाइंस क्लब नागपुर साउथ की तरफ से आनंद इंगोले जी ने अपनी प्रस्तावना राखी और लाइंस क्लब की एक्टिविटी के बारे में बताया।
डॉ नीलेश अग्रवाल जी ने कहा डॉक्टर आज हजारों रुपए का डिस्काउंट अपनी क्लीनिक में देते हैं पर जब वह डॉक्टर बनते हैं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में वह अपनी ट्रेनिंग लेते हैं और उनके जो सैक्रिफिस होता है पढ़ाई के समय जब मैं बड़े नामी हॉस्पिटल डॉक्टर हो जाते हैं तब वह लोग भूल जाते हैं की कितनी मेहनत और कितनी स्ट्रगल करके आज एक बच्चा डॉक्टर बन के सामने आता है डॉक्टर डे हमको डॉक्टर के सैक्रिफिस को याद रखना चाहिए डॉक्टर का ना दिन होता है ना रात होता है 24 घंटे उनके लिए बराबर होता है मैं डॉक्टर डे की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं न्यू एरा हॉस्पिटल भी पूरे साल भर में काफी बड़ा डिस्काउंट अपने पेशेंट को दे देती है और उतनी ही अच्छी सर्विस भी देते है।
इस अवसर पर कुछ विशेष डॉक्टर का सत्कार किया गया जिसमें 24 स्टार ब्राइट क्लब के डायरेक्टर डॉक्टर गुरमुख ममतानी, डॉक्टर हरिकृष्ण ममतानी, 24 स्टार प्राइस क्लब के मेंबर्स, डॉ पूनम हुड़िया, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ आकांक्षा दर्द , डॉ मीनाक्षी मेट , डॉ प्रवीण गुप्ता साथी काफी सारे डॉक्टर का भी सम्मान किया गया डॉक्टर सोनम भट्ट, डॉ नितिन धोते, डॉ राज अग्रणी, डॉ कृष्ण भोजवानी, डॉ गुरमुख ममतानी, डॉ यश अग्रवाल डॉ रुचि जैन, इस अवसर पर उपस्थित थे श्री राजकुमार जैन तनिष्का जैन , सरला सोमानी, अनुपम भगत, गौरव चोखानी कमल शर्मा , राजन गुप्ता साथी सा डे के अफसर में 24 स्टार प्राइड क्लब एवं डॉक्टर रिचार्ज यूनिक क्लीनिक के का शौर्य जैन का भी सम्मान किया गया, वोट का थैंक्स डॉ मनोज सल्पेकर द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर यह एक विशेष बात सामने आई कि आजकल डॉक्टर के साथ काफी पेशेंट बहुत रूडली बिहेव करते हैं पर डॉक्टर अपनी लाइफ का हमेशा बेस्ट पेशेंट को देता है तो यह बहुत चिंतनीय विषय है कि जब इतना सैक्रिफाइस लाइफ में डॉक्टर करते हैं तो पेशेंट को भी डॉक्टर को उतना ही अच्छा सम्मान देना चाहिए आज हर दिन लाखों ऑपरेशन होते हैं जो काफी सक्सेस होते हैं पर कभी यदि एक ऑपरेशन बिगड़ जाता है तो मीडिया उसकी हाईलाइट कर देता है।
मैं डॉक्टर रिचा जैन 24 स्टार प्राइड क्लब की तरफ से सभी पेशेंट से यह निवेदन करती हूं कि अपने डॉक्टर पर पूरा विश्वास रखें यदि वह आपको कुछ दे रहे हैं तो अपनी तरफ से बहुत अच्छा ही दे रहे हैं और ऑलवेज बेस्ट दे रहे हैं डॉक्टर को भगवान ना माने पर डॉक्टर की बात जरूर माने।