- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : “डायजेस्टीव केअर स्पेशल’ विमोचित उदररोग से बचाव व उपचार हेतु लाभकारी – नितिन गड़करी

नागपुर समाचार : डॉ. ममतानी दंपति द्वारा संपादित पत्रिका स्वास्थ्य वाटिका के “डायजेस्टीव केअर स्पेशल” (Digestive Care Special) का विमोचन केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी के हस्ते हुआ। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे गुरबाणी कीर्तनकार भाई चमनजीत सिंग, श्री किशोर लालवानी व श्री पंजू तोतवानी उपस्थित थे।

डॉ. ममतानी ने बताया कि आज कल का हमारा खानपान, उसके तौर-तरीके विकसित होने के कारण व खाने-पीने में किसी प्रकार का संयम नहीं होने से व्यक्ति भिन्न-भिन्न उदररोग से ग्रस्त हो रहे है। उदररोग संबंधी प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार के लिए हमने ‘डायजेस्टीव केअर स्पेशल (Digestive Care Special) का प्रकाशन किया है जिसका लाभपाठक गण अवश्य प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर श्री नितिन गड़करी ने कहा कि विगत 35 वर्षों से डॉ. ममतानी दंपति आयुर्वेद प्रचार प्रसार के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। निश्चित ही यह अंक उदररोग से बचाव व उपचार हेतु लाभकारी साबित होगा।

स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका 20 वर्ष का सफर पूर्ण कर चुकी है। अब तक इसके 69 अंक प्रकाशित हो चुके है। इस अक में मुख्यतः इरिटेबल बॉवेल सिन्ड्रोम, फैटी लिवर, हिपेटाइटिस, मुंह के छाले, परिकर्तिका (फिशर), कब्ज, अग्निमांद्य इत्यादि उदररोगों के अनूभूत घरेलू नुस्खे, आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, औषधि, योग, पंचकर्म का वर्णन सरल भाषा में दिया है। इसके अलावा आंत और दिमाग का संबंध, डॉक्टर किचन व पाचन देखभाल और माइक्रोबायोम इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर लेख दिए गए है।

‘स्वास्थ्य वाटिका मात्र 50 रु. में प्रमुख पुस्तक बिक्रेताओं के अलावा ऑनलाइन वेबसाइट  www.swasthyavatika.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा जीकुमार आरोग्यधाम, जरीपटका, नागपुर (फोन नंः 91-0712-2645600, 2646600, 2647600, 9373397258) से भी ये पत्रिका प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *