- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : विदेशों में एमबीबीएस और स्कॉलरशिप की जानकारी हेतु ‘मेडिकल एजुकेशन फेयर’ 29 जून को नागपुर में

विद्यार्थियों और पालकों के लिए सुनहरा अवसर

नागपुर समाचार : नीट (NEET) परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है, और अब विद्यार्थियों को मेडिकल एडमिशन को लेकर सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विदर्भ के सबसे बड़े विदेशी मेडिकल एजुकेशन व स्कॉलरशिप सूचना कार्यक्रम – ‘मेडिकल एजुकेशन फेयर’ का आयोजन किया गया है।

यह विशेष आयोजन रविवार, 29 जून 2025 को दोपहर 11 बजे से सायं 6 बजे तक, होटल जिंजर, सिटी सेंटर, कॅनल रोड, रामदासपेठ, नागपुर में संपन्न होगा। कार्यक्रम में विदेशों के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें जॉर्जिया के कोले कॉलेज के वाइस रेक्टर व एडमिशन इंचार्ज तथा रोमानिया, उज़बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इस फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को विदेशों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया, शासकीय कॉलेजों की हॉस्टल सुविधा, तथा NEET स्कोर के आधार पर मिलने वाली स्कॉलरशिप की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

EBC इंडिया के संचालक डॉ. अतुल चौधरी, ACE के संचालक प्रविण दिघोरे सर, आकाश फाउंडेशन के संचालक पा. नितेश कुमार, तथा श्री साई एजुकेशन के संचालक आलोक कोंडापूरवार सर ने सभी विद्यार्थियों और उनके पालकों से इस महत्त्वपूर्ण फेयर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।

यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा जो विदेशों में मेडिकल शिक्षा के अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *