- Breaking News, आयोजन, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री श्री नितिन जी गडकरी के जन्म दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन 

नागपुर समाचार : दिनांक 27 मई दिन मंगलवार को 24 स्टार प्राइड क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. ऋचा राजकुमार जैन जो अभी बीजेपी जैन सेल की महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष है इनके द्वारा उनके क्लब के मेंबर के साथ में सर्वप्रथम आदरणीय मिनिस्टर साहब के घर जाकर केक काट के साथ में एक फोटो बनाई जिसमें सभी धर्म के लोगों साथ में लिए गए और गडकरी जी की फोटो आदरणीय मंत्री महोदय को गिफ्ट दी गई।

जिसमें क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर रिचा राजकुमार जैन, महामंत्री श्री इमरान शेख, क्लब के मेंबर डॉक्टर अरूणिमा पेंदसे, संतोष पंडस्र, अनिल मोहता, राजकुमार जैन, नीलम जैन, महेश कुकरेजा, रवि प्रवीण ठक्कर, अमित अग्रवाल, रवि कुमार जैन, आशीष बिंदनी, ज्योति त्रिवेदी आदि सभी मेंबर ने मंत्री महोदय का स्वागत किया।

साथ डॉक्टर रिचा यूनिक क्लीनिक में आज 18 लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन मंत्री जी के जन्मदिन की अवसर पर आयोजित किया गया। इसमें नागपुर बाजार पत्रिका की संपादीका ज्योति त्रिवेदी, राजू गोविंद ने रोशन आदि पत्रकारों ने इस आयोजन का कवरेज किया।

डॉक्टर रिचा जैन ने कहा की जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा हम किसी को नहीं दे सकते क्योंकि यदि हम किसी का जन्मदिन मना रहे हैं और अपने शरीर से रक्त का दान कर रहे हैं। तो यह दुनिया का सर्वप्रथम है। इस दान से हम एक परिवार को बचा सकते हैं। एक मरीज़ की हम सेवा कर सकते हैं और यह ब्लड कहीं ना कहीं आज नहीं कल हमारा संजोगसे किसी को काम आता है। तो यह इसी तरह की समाज सेवा के कर 24 स्टार ब्राइट क्लब डॉ. ऋचा जैन सभी मानते रहेंगे और आगे भी हम इस तरह के आयोजन हमारे मंत्री महोदय जी आज विकास पुरुष है और हम सबको उनका जन्मदिन मनाने का मौका मिला।

हम उस नगर में जन्म लिया जीस नगर में ऐसे मंत्री मौजूद है तो हम सब बहुत सौभाग्य साली हैं। आदि सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता दिखाई टूजी एस के ब्लड बैंक से डॉक्टर आशीष खंडेलवाल डॉ. श्वेता खंडेलवाल का पूरा सहयोग इस ब्लड डोनेशन से मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *