नागपुर समाचार : तांडापेठ के पूर्वपार्षद श्री भास्कर पराते के पुत्र क्षितिज भास्कर पराते यह 1ली कक्षा से श्री हरीकिशन पब्लिक स्कूल बेजनबाग मे पढाई कर रहा था कक्षा 1ली से ही वह स्कूल मे टॉपर आता था बहुत मेहनत परिवार तथा शिक्षको का मार्गदर्शन मदत क्षितिज को हरदम मिलने के कारण तांडापेट जैसे स्लम बस्ती मे रहने के बावजूद क्षितिज ने CBSC बोर्ड मे कक्षा दसवी मे 97% प्रतिशत लेकर हलबा समाज तथा संपूर्ण मध्य नागपूर स्कूल मे टॉपर (मेरिट) आकार स्कूल तथा पराते परिवार का नाम रोशन किया है।
क्षितिज का सत्कार सभी वर्ग द्वारा घर आकर किया जा रहा है। क्षितिज इस सफलता मे स्कूल के शिक्षक, मम्मी-पप्पा इनकी सभी की मेहनत बताते हुए सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है।
इस सत्कार मे शिख एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सरदार अमरीतपाल सिंग, कार्यकारी अध्यक्ष सरदार गुरुकुल सिंग, जनरल सेक्रेटरी सरदार सराबाजीन सिंग खलसी तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्राचार्य विनिता बंसल स्कूल के समस्त टीचर उपस्थित थे।