- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : सतरंजीपुरा चौक से निकली तिरंगा यात्रा, पूर्व सैनिको सहित अनेक नौजवान हुए शामिल

नागपुर समाचार : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के अदम्य साहस को वंदन-अभिनंदन करने हेतु पूर्व नागपुर के सतरंजीपुरा चौक से टेलिफोन एक्सचेंज चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस तिरंगा यात्रा में सेना के पूर्व जवान, वरिष्ठ नागरिक, युवा तथा महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुये। भारत माता की जय, हिंदुस्थान जिंदाबाद के नारो से संपूर्ण परिसर गूंज उठा। नागरिक न केवल शामिल हुये बल्कि अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा करते हये, का गौरव तिरंगा लहराते हुये तिरंगा यात्रा का स्वागत भी किया।

तिरंगा यात्रा के समारोप भाषण में भा.ज.पा. शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने कहा कि, पहलगाम में धर्म पूछकर निहत्थे नागरिकों की हत्या की गयी। केवल पुरुषों को निशाना बनाकर भारतीय महिलाओं का सिंदूर पोछने का काम इन कायर आतंकवादियों ने किया। उन्हीं बहनों के सिंदूर को सन्मान दिलाने हेतु भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया। इस ऑपरेशन की तहत केवल २३ मिनट में ९ आतंकवादी ठिकानों को तबाह करते हुये बदला पूरा किया।

विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि, पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने समय आ गया है। पहलगाम हमले के बाद देश के १४० करोड़ देशवासियों का खून खौल रहा है। अब तो आर-पार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। ‘कुत्ते की दुम’ पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने की आवश्यकता है। जब तक पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब नहीं हो जाता, तब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट देनी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व विधायक विकास कुंभारे, तिरंगा यात्रा के संयोजक सेतराम सेलोकर, मंडल अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप पोहाणे, राजू गोतमारे, प्रमोद पेंडके, बाल्या बोरकर, ब्रिजभूषण शुक्ला, सचिन करारे, गुड्डू पांडे, प्रफुल्लभाई गणात्रा, राजेश मुनियार, नरसीभाई पटेल, निशा भोयर, सुनील सूर्यवंशी, पूर्व सैनिक दिलीपसिंह सूर्यवंशी, कैप्टन वीरसेन तांबे, सुशील तुपटे, सुभेदार प्रेमदास तरवटकर, अरविंद बघले, राजेश पाठक, संतोष शिरसाट, अजय गायकवाड, दीप पशीने, महेश लंगोटे, विनायक पोहाणे, मुन्नालाल कनोजिया, सरजू सोमकुंवर, गंगाधर कोलते, नीलेश देवगडे, गुरुदास पिसे, शैलेश चौधरी, पुरुषोत्तम चौधरी, पटले, महेंद्र कटारिया, मनोज अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, राजू लारोकर, राजकुमार सेलोकर, दिपक वाडीभस्मे, हरीश दिकोंडवार, मनिषा कोठे, कांता रारोकर, समिता चकोले, जयश्री रारोकर, संजय महाजन, देवेंद्र मेहर, महेंद्र राऊत, हितेश जोशी, सुभाष कोटेचा, सुरजसिंह ठाकुर, दिनेश पटेल, शेख एजाज, तुषार ठाकरे, हर्षल वाडेकर, हर्ष मलमकर, गोविंदा काटेकर, ग्यासुद्दीन काझी, शंकर विश्वकर्मा, मुरलीधर वडे, वैशाली फुलझेले, कल्पना सार्वे, तुकाराम लांबाते, विजय हजारे, किशोर दुधे, राजू दरोडे, राजू दिवटे, देवेंद्र बिसेन, संजय मानकर, शैलेश शाहू, राजकुमार काटेकर, अजित कौशल, प्रशांत मानापुरे, सुनिल मानापुरे, सचिन भगत, अशोक देशमुख, सुरेश बारई, संजय वानखेडे, मंगेश धावडे, पिंटू गिहे, विजय ढोले, सुधीर दुबे, आशिष मर्जीवे, मच्छिंद्र सिल्वेरू तथा अनेक नागरिकगण बडी संख्या में शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *